बैठक के बाद खास तौर पर शहर के उन स्कूलों को टारगेट किया जायेगा जहां बच्चे कम हैं लेकिन शिक्षक ज्यादा हैं. इस तरह के स्कूलों के शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा.
Advertisement
शिक्षा विभाग: जारी किया गया आदेश, शिक्षकों का नहीं होगा म्यूचुअल ट्रांसफर
जमशेदपुर : जिले के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों करीब 540 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए अभ्यावेदन किया है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में दो दिन अभ्यावेदन लिये गये. जमा अभ्यावेदन की स्क्रूटनी शुरू हाे गयी है. स्क्रूटनी के साथ ही विभाग ने सोमवार को यह आदेश भी जारी कर दिया कि शिक्षकों […]
जमशेदपुर : जिले के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों करीब 540 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए अभ्यावेदन किया है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में दो दिन अभ्यावेदन लिये गये. जमा अभ्यावेदन की स्क्रूटनी शुरू हाे गयी है. स्क्रूटनी के साथ ही विभाग ने सोमवार को यह आदेश भी जारी कर दिया कि शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर) नहीं हो सकेगा.
इससे पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में पारस्परिक स्थानांतरण की चाहत रखने वाले शिक्षकों से भी आवेदन देने को कहा गया था. लेकिन अब विभाग ने साफ कर दिया गया कि पारस्परिक स्थानांतरण में तकनीकी परेशानियां सामने आ सकती हैं. इस कारण शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. बैठक में सिर्फ ऐसे स्कूल जहां शिक्षक नहीं है, जो एकल स्कूल हैं अौर ऐसे स्कूल जहां अोवर यूनिट हैं उस तरह के स्कूल से शिक्षक को हटा कर एकल स्कूल वाले स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा. इस तरह अब तीन तरह के स्कूलों पर ही मुख्य रूप से विचार किया जायेगा. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक कब होगी, इसकी तिथि फिलहाल तय नहीं की गयी है. 24 जून से पूर्व बैठक का अनुमान लगाया जा रहा है.
बैठक के बाद खास तौर पर शहर के उन स्कूलों को टारगेट किया जायेगा जहां बच्चे कम हैं लेकिन शिक्षक ज्यादा हैं. इस तरह के स्कूलों के शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement