जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने किया तिथि का निर्धारण
Advertisement
24 से 29 तक होगा प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने किया तिथि का निर्धारण कटिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ललन जी ने जिले के सभी 16 प्रखंडों में प्रमुख व उप प्रमुख के निर्वाचन को लेकर आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में तिथि का निर्धारण कर दिया है और अनुमंडल पदाधिकारी को चुनाव कराने का निर्देश […]
कटिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ललन जी ने जिले के सभी 16 प्रखंडों में प्रमुख व उप प्रमुख के निर्वाचन को लेकर आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में तिथि का निर्धारण कर दिया है और अनुमंडल पदाधिकारी को चुनाव कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव में आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करना होगा. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को कहा है
कि प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव को लेकर होने वाली विशेष बैठक में सबसे पहले पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी तथा इसके तुरंत बाद पहले प्रमुख का चुनाव होगा. प्रमुख चुनाव परिणाम घोषणा के बाद उप प्रमुख का चुनाव कराया जायेगा. डीएम ने प्रखंडवार तिथि का निर्धारण करते हुए 24-29 जून तक प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराने का निर्देश दिया है.
प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव में नहीं रहेंगे
स्थानीय अधिकारी: आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका का उल्लेख करते हुए डीएम ने कहा है कि प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में नव निर्वाचित पंचायत समिति की बैठक होगी. संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी को प्रमुख उप प्रमुख के चुनाव से दूर रखने का निर्देश दिया गया है. पत्र में यह कहा गया है कि एसडीओ अपनी सहायता के लिए दूसरे प्रखंड के अधिकारी को प्रतिनियुक्त कर प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव की कार्यवाही पूरी करें.
24 को कटिहार व डंडखोरा में होगा चुनाव: डीएम के आदेश के अनुसार 24 जून को कटिहार व डंडखोरा, 25 जून को हसनगंज व मनिहारी, 26 जून को प्राणपुर व बलरामपुर, 27 जून को कुरसेला, समेली, बारसोई व मनिहारी, 28 जून को कोढ़ा, फलका, कदवा व अमदाबाद तथा 29 जून को बरारी व आजमनगर प्रखंड में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement