22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार जमीन दे, हम बनायेंगे विक्रमशिला विवि

भागलपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने मंगलवार को कहा कि जब भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने की बात उठी, तो केंद्र सरकार ने इसे बनाने की घोषणा कर दी. 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी नरेंद्र मोदी सरकार ने की. लेकिन दुख है कि राज्य सरकार ने अभी तक […]

भागलपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने मंगलवार को कहा कि जब भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने की बात उठी, तो केंद्र सरकार ने इसे बनाने की घोषणा कर दी. 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी नरेंद्र मोदी सरकार ने की. लेकिन दुख है कि राज्य सरकार ने अभी तक जमीन नहीं दी.

राज्य सरकार आज भी जमीन दे दे, तो मोतिहारी में महात्मा गांधी के नाम से केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण तीन वर्षों में पूरा कर दें. वे भारतीय जनता पार्टी के विकास पर्व को लेकर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर 21 करोड़ गरीब जनता ने खाते खुलवाये और उसमें 36 हजार करोड़ से भी अधिक रुपये जमा किये. यह इसलिए संभव हो सका कि इस योजना का प्रधानमंत्री

राज्य सरकार जमीन…
नरेंद्र भाई मोदी ने एलान किया था. बाकी पार्टियों के नेता घोषणा करते, तो लोग जुटते क्या. अरे, जहां चारा घोटाला के साथ फाइल भी गायब हो जाये, वहां जनता विश्वास नहीं करती. श्रीमती ईरानी ने एक बार प्रदेश सरकार द्वारा नरेंद्र मोदी के साथ भोजन नहीं करने, नरेंद्र मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते का बयान जारी करने पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और गरीब बढ़ गये.
दूसरी ओर नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए सुरक्षा बीमा योजना शुरू की. उन्होंने एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी गाड़ी पर धक्का-मुक्की करने की बाबत कहा कि दिल्ली से फोन आया होगा और जो काम दिल्ली में नहीं कर सके वह भागलपुर में कर रहे हैं. बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बदहाली पर उन्होंने कहा कि यहां अभी भी शिक्षकों के दो लाख पद खाली हैं. 50 फीसदी स्कूलों में विषय के शिक्षक नहीं हैं. एलीमेंट्री में 76031 शिक्षक योग्य नहीं हैं. शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में शिक्षकों के 60 फीसदी पद रिक्त हैं. विकास पर्व के रूप में तभी मनाया जायेगा, जब केंद्र व प्रदेश सरकार मिल कर जनता को सारा अधिकार दे.
मौके पर पार्टी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनका मउ में कार्यक्रम था, लेकिन स्मृति ईरानी का कार्यक्रम भागलपुर में होने के कारण यहां आ गये. उन्होंने एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाये जाने पर कहा कि काला झंडा उन्हें दिखाओ, जिसने बिहार को बदनाम किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले छह माह में 14 सत्ताधारी विधायक व एमएलसी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए. कोई बलात्कार कर रहे हैं,
तो कोई अपहरण. नीतीश सरकार को दिनौंधी हो गयी है, जिसे आनेवाले समय में जनता ठीक कर देगी. बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कांग्रेस अपनी अम्मा से पूछे कि भ्रष्टाचार किसने बढ़ाया. जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने अध्यक्षीय संबोधन दिया.
इससे पूर्व दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का कवरेज कर रहे एक चैनल के कैमरामैन विजय के सिर पर किसी ने मोबाइल से मार दिया, जिससे उनका सिर फट गया. इस कारण वहां अफरातफरी मच गयी और करीब 10 मिनट तक कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका. हमले के कारण का पता नहीं चल सका. बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी ने कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी और कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी व्यक्त की.
श्रीमती ईरानी पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया. कलाकार मनोज पंडित द्वारा बनायी गयी मंजूषा पेंटिंग भेंट की गयी. साक्षरता मिशन के कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटक व गीत पेश किया. इस मौके पर अर्जित शाश्वत चौबे, पूर्व सांसद अनिल यादव, संजय चौरसिया, संजय मयूख, डॉ एनके यादव आदि मौजूद थे.
विकास पर्व समारोह में बोलीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें