13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के अभाव में किसानों की हमेशा मारी जाती है फसल

जिला अधिकारी से लेकर स्थानीय मंत्री तक ग्रामीण लगा चुके गुहार आधुनिकीकरण के दौर में पिछड़ा हुआ महसुस करते हैं गांव के लोग जहानाबाद : एक तरफ राज्य सरकार द्वारा हर बड़े गांव से लेकर छोटे- छोटे कसबे में बिजली पहुंचा कर गांव को जगमग किया जा रहा है. वहीं जिले के घोसी प्रखंड अंतर्गत […]

जिला अधिकारी से लेकर स्थानीय मंत्री तक ग्रामीण लगा चुके गुहार

आधुनिकीकरण के दौर में पिछड़ा हुआ महसुस करते हैं गांव के लोग
जहानाबाद : एक तरफ राज्य सरकार द्वारा हर बड़े गांव से लेकर छोटे- छोटे कसबे में बिजली पहुंचा कर गांव को जगमग किया जा रहा है. वहीं जिले के घोसी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव आज भी बिजली की रोशनी से वंचित है. बेलदार व दांगी समुदाय वाले अनुसूचित जाति से जुड़े पच्चीस घर के टोले में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आधुनिकीकरण के दौर में गांव में बिजली नहीं पहुंचने से ग्रामीण पिछड़ा हुआ महसूस करते है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक कई बार बिजली के लिए गुहार लगायी गयी है. लेकिन आज तक किसी प्रकार के कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण निराश हैं.
ग्रामीण अवनिश कुमार दांगी का कहना है कि बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक एवं मंत्री तक गुहार लगायी जा चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप मात्र 50 मीटर की दूरी से गांव के जमीन पर खंभा लगाकर बगल के गांव हरइल में कई वर्षों से बिजली जल रही है. लेकिन 11 हजार केवीए तार बगल में गुजरने के बावजूद ग्रामीण बिजली की रोशनी से वंचित हैं. गांव के अधिकतर लोग खेती पर आश्रित हैं.
लेकिन बिजली के अभाव में कृषि कार्य (पटवन) डीजल पंप के सहारे किया जाता है. डीजल पंप के सहारे खेतों में अधिक लागत लगाने के कारण किसानों की फसल मारी जाती है. रोशनी के अभाव में बच्चों को पठन-पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्र रात में लालटेन के सहारे अपनी पढ़ाई करते हैं.
हालांकि बिजली के लिए आज भी ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं. अब देखना यह है कि सरकार द्वारा हाल में जनहित में जारी लोक शिकायत निवारण कानून का प्रभाव कितना पड़ता है. यह गांव में बिजली पहुंचने के बाद ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें