लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा अब चुनावी मुद्दा बन गया है. भाजपा के सांसद हुकुम सिंह द्वारा जारी किये नामों की सूची भले ही पूर्ण रूप से ठीक ना हो लेकिन मामले ने अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर कहा, भाजपा ने इस मुद्दे को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए निकाला है.
सच्चाई अब सामने आ रही है यह अच्छा है. मायावती ने भी कैराना के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने कहा, कैराना के मुद्दे को भाजपा एक साजिश के तरह उठा रही है. उनकी कोशिश है कि कई अहम मुद्दों से जनता का ध्यान भटक जाए. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं की आ रही प्रतिक्रिया से साफ है कि अब कैराना एक अहम राजनीतिक मुद्दा बना चुका है.
Real issue is of law & order, SP is trying to make it a communal and political issue-BJP MP Hukum Singh on Kairana pic.twitter.com/qcvbBkZCOg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2016
Kairana incident was raked by BJP as part of conspiracy to divert people's attention from other issues: Mayawati pic.twitter.com/MoRKFC4vFD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2016