पटना : सत्ता में दो साल पूरे होने पर राजग सरकार द्वारा मनाये जाने वाले विकास पर्व को नकली करार देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि असली उल्लास तब होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम से कम भाजपा शासित राज्यों में शराब पर प्रतिबंध लगवा देंगेे. शराबबंदी पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार ने यहां कहा कि आजकल भाजपा नीत राजग सरकार देश भर में नकली विकास पर्व मना रही है. मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि पर्व का असली उल्लास तब शुरू होगा जब वह कम से कम भाजपा शासित राज्यों में शराबबंदी लागू करा दें.
पटना डिवीजन के महिला स्वयंसहायता समूहों की सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता विकास पर्व के नाम पर नकली ढोल पीट रहे हैं, वहीं बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद हर घर में पर्व का उल्लास है. कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं जहां लंबे समय से शराब पर प्रतिबंध दिखाता है कि वह इसके पक्ष में हैं. मैं उनसे कम से कम भाजपा शासित राज्यों में शराब पर प्रतिबंध लागू करवाने का आग्रह करता हूं.