मोकामा : शनिवार को तेज आंधी व बारिश के कारण दर्जनों पेड़ों के गिर जाने से मोकामा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 25 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. मोकामा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा घोसवरी प्रखंड में भी विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. बिजली गुल रहने का असर जलापूर्ति व्यवस्था पर भी पड़ा और लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा.
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवीए व 11 केवीए संचरण लाइन पर दर्जनों पेड़ गिर गये थे और कई जगहों पर तार टूट गये थे. 25 घंटे के बाद ही विद्युत आपूर्ति आंशिक तौर पर बहाल हो पायी थी. हालांकि, सोमवार की देर रात तक जलापूर्ति व्यवस्था बहाल नहीं हो पायी थी. सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र परिसर में 100 की संख्या में पेड़ गिर गये या क्षतिग्रस्त हो गये.
कुछ पेड़ तो जड़ समेत नीचे आ गिरे थे। सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ परिसर के अंदर 20 से अधिक बिजली पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये थे. केंद्र में सोमवार देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. सीआरपीएफ के डीआइजी गोपाल लाल मीणा ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की गयी.