19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 से 15 जून तक प्रखंडों में नि:शुल्क बनेगा आधारकार्ड

मधुबनी : जिले में 13 से 15 जून तक चलने वाले आधार पंजीकरण शिविर का उद्घाटन सोमवार को फीता काटकर उपविकास आयुक्त हाकीम प्रसाद ने डीआरडीए कैंपस के जिला परिषद हॉल में किया. इस मौके पर डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि जिले में मनरेगा योजना के जॉब कार्डधारी मजदूरों का खाते में आधार सीडिंग […]

मधुबनी : जिले में 13 से 15 जून तक चलने वाले आधार पंजीकरण शिविर का उद्घाटन सोमवार को फीता काटकर उपविकास आयुक्त हाकीम प्रसाद ने डीआरडीए कैंपस के जिला परिषद हॉल में किया. इस मौके पर डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि जिले में मनरेगा योजना के जॉब कार्डधारी मजदूरों का खाते में आधार सीडिंग कराना आवश्यक है. इसलिए सभी मनरेगा मजदूरों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.

डीडीसी ने कहा कि जिला स्तर पर प्रत्येक प्रखंड में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें जिन जॉब कार्डधारियों का आधार कार्ड बना है. उनका बैंक में आधार सीडिंग होगा एवं वैसे मजदूर जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है. उनका आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए आधार कार्ड के जिला नोडल पदाधिकारी सह सहायक परियोजना पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी जिला स्तर पर मॉनीटरिंग करेगी.

प्रखंडो में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड नि:शुल्क बनाया जायेगा. एवं इसमें ना सिर्फ मनरेगा के मजदूर बल्कि कोई व्यक्ति भी जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है वे अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. शिविर के उद्घाटन में नोडल पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी, पीओ रहिका कौशल किशोर, सीएससी के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार, बड़ा बाबू प्रदीप गोइत, पवन कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें