19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलनिकासी को अबतक नहीं खुले तीनों बड़े आउटलेट

डीएम ने पिछले माह सरकार को पत्र भेजकर मांगा था 9.68 करोड़ रुपये का आवंटन दरभंगा : माॅनसून सिर पर है. मौसम विभाग की पूर्व घोषणा की माने तो अगले सप्ताह से मानसून उत्तर बिहार पहुंच जायेगा. लेकिन अबतक शहर के तीनों बड़े आउटलेट- बेला स्थित कगवा गुमटी से जीवछ घाट, अललपट्टी रेल पुल संख्या […]

डीएम ने पिछले माह सरकार को पत्र भेजकर मांगा था 9.68 करोड़ रुपये का आवंटन

दरभंगा : माॅनसून सिर पर है. मौसम विभाग की पूर्व घोषणा की माने तो अगले सप्ताह से मानसून उत्तर बिहार पहुंच जायेगा. लेकिन अबतक शहर के तीनों बड़े आउटलेट- बेला स्थित कगवा गुमटी से जीवछ घाट, अललपट्टी रेल पुल संख्या 23 से छपरार घाट एवं लहेरियासराय चट्टी चौक से कमला नदी तक जाती है. ये तीनों आउटलेट लगभग बंद की स्थिति में हैं. अललपट्टी स्थित रेल पुल संख्या 23 से पूरब इंदिरा कॉलोनी में नाला निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहित करने के बावजूद उन लोगों का भुगतान नहीं होने पर डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने पिछले माह सरकार को पत्र भेजकर 9.68 करोड़ रुपये आवंटन करने का अनुरोध किया था.
छह वर्ष पूर्व ढाई करोड़ का मिला था आवंटन : ज्ञात हो कि डीएमसीएच के टीबीडीसी वार्ड से छपरार घाट तक बड़े नाला निर्माण के लिए छह वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने ढाई करोड़ रुपये आवंटित किये थे. इससे टीबीडीसी वार्ड से करीब पांच सौ मीटर तथा छपरार घाट से करीब 1000 मीटर में नाला का निर्माण हुआ.
नाला निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने नवनिर्मित इंदिरा कॉलोनी के कुछ प्लॉटों को अधिग्रहित किया, लेकिन वर्षों बाद जमीन मालिकों को भुगतान नहीं होने पर वे सभी अपने जमीन की चहारदीवारी करवा चुके हैं. अब बड़ा नाला सिमटकर एक फीट से भी कम हो गया है.
तीनों आउटलेट से इन मुहल्लों की होती जलनिकासी : दरभंगा शहर के लगभग 80 फीसदी से अधिक जल की निकासी इन तीन आउटलेटों से ही होती है. दरभंगा शहर की बनावट ऐसी है कि बागमती नदी के किनारे के वार्ड का पानी भी उस नदी में न जाकर छह किलोमीटर दूर कमला नदी में गिरता है. जानकारी के अनुसार बेला स्थित कगवा गुमटी के निकट के आउटलेट में कादिराबाद, आजमनगर, कबीराबाद, चित्रगुप्तनगर, बेला, सुंदरपुर, आयकर चौक, कटहलबाड़ी, भंडारचौक आदि मुहल्लों का पानी निकलता है. इसी तरह रेलवे पुल संख्या 23 से दरभंगा टावर, लालबाग, भगवानदास, मिश्रटोला, मिर्जापुर, किलाघाट, मशरफबाजार, रहमखां, फकीराखां, मदारपुर का पानी निकलता है.
लहेरियासराय चट्टी के आउटलेट से बाकरगंज, दारूभट्टी चौक, एलएन मिश्रा रोड, कॉमर्शियल चौक, न्यू बलभद्रपुर, बलभद्रपुर, बंगालीटोला आदि का पानी निकलता है. वर्तमान जो स्थिति है, उसमें तीनो आउटलेट लगभग बंद की स्थिति में ही है. वर्षा होने के बाद जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर जलजमाव से शहर उपलाने लगेगा.
आदेश के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण : पिछले माह समीक्षा बैठक के दौरान जलनिकासी वाले नाला पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने संबंधी नगर आयुक्त की शिकायत के बाद डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने सदर एसडीओ को शीघ्र ही उन अतिक्रमणों को खाली कराने का निर्देश दिया था. लेकिन अबतक अतिक्रमणकारी यथावत स्थिति में काबिज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें