10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइिकल के लिए छात्राएं पहुंचीं समाहरणालय

किशनगंज : उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानीशाल में बेटियों से पहले बेटों को तरजीह दी गयी. वहां के प्रधान शिक्षक छात्राओं से पहले छात्र को साइकिल लेने के लिए राशि प्रदान की है. जबकि छात्राएं विगत एक वर्ष से साइकिल से वंचित है़ क्योंकि उन्हें अब तक साइकिल की राशि नहीं प्रदान की गयी है़ सोमवार […]

किशनगंज : उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानीशाल में बेटियों से पहले बेटों को तरजीह दी गयी. वहां के प्रधान शिक्षक छात्राओं से पहले छात्र को साइकिल लेने के लिए राशि प्रदान की है. जबकि छात्राएं विगत एक वर्ष से साइकिल से वंचित है़ क्योंकि उन्हें अब तक साइकिल की राशि नहीं प्रदान की गयी है़ सोमवार को जिलाधिकारी से गुहार लगाने पहुंची उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्राओं में जीनत, दिलनशी, मुसर्रत, अरबिना, हीना, रूमी,यास्मीन आदि ने बताया कि नवमी कक्षा में प्रवेश करने पर उन लोगों को साइकिल की राशि मिल जाना चाहिए था़ छात्राएं नवमी से अब दसवीं में प्रवेश करेंगे़ लेकिन अब तक साइकिल राशि उन्हें प्रदान नहीं किया गया है़ जबकि स्कूल के छात्रों को छह माह पूर्व साइकिल राशि प्रदान किया जा चुका है़

छात्राओं ने कहा कि साइकिल नहीं मिली फिर भी वे लोग पैदल ही स्कूल जाती है़ परंतु स्कूल जाकर भी कोई फायदा नहीं होता है़ सिर्फ हाजिरी बनती है़ पढ़ाई होती ही नहीं है़ क्योंकि एक मात्र हिंदी के शिक्षक है और कोई शिक्षक ही नहीं है़ छात्राओं ने कहा कि किसी तरह प्राइवेट ट्यूशन पढ़ कर कुछ सीख रहे है़ लेकिन इस पढ़ाई से कैसे मैट्रिक की परीक्षा पास करेंगे़ डीएम सहित जिले के सभी आलाधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्णिया गये हुए थे़ जिसके कारण छात्राओं को बिना दुखड़ा सुनाये वापस लौटना पड़ा़

कहते है प्रधानाध्यापक
प्रधान शिक्षक मो नौशाद ने कहा कि छात्राओं को राशि प्रदान करने के लिए फंड नहीं आया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें