घर-घर जाकर गृहस्थी कार्ड का सत्यापन करेंगे कर्मी
Advertisement
अब फर्जी लाभुकों का रद्द होगा राशन कार्ड
घर-घर जाकर गृहस्थी कार्ड का सत्यापन करेंगे कर्मी कुचायकोट की अहिरौली दुबौली पंचायत से होगा शुरू कुचायकोट : अब फर्जी लाभुकों का राशन कार्ड रद्द होेगा. इसको लेकर बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत सरकारी कर्मी घर- घर पहुंच कर लाभुकों के गृहस्थी कार्ड का सत्यापन […]
कुचायकोट की अहिरौली दुबौली पंचायत से होगा शुरू
कुचायकोट : अब फर्जी लाभुकों का राशन कार्ड रद्द होेगा. इसको लेकर बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत सरकारी कर्मी घर- घर पहुंच कर लाभुकों के गृहस्थी कार्ड का सत्यापन करेंगे . राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य कुचायकोट प्रखंड की अहिरौली दुबौली एवं अहियापुर पंचायत से शुरू होगा. राशन कार्ड का सत्यापन कैसे होगा इसको लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद सोमवार को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर राशन कार्ड सत्यापन एवं डाटा संग्रह के कार्य में लगाये जानेवाले कर्मी विकास मित्र, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, कृषि सलाहकार आदि को राशन कार्ड सत्यापन की विधिवत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अब राशन कार्ड के सभी लाभुकों का बैंक खाता और आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. जिस किसी लाभुक का नाम दो राशन कार्डों में होगा उनका नाम एक जगह से रद्द हो जायेगा. वहीं सत्यापन के दौरान योग्य लाभुक अगर राशन कार्ड के लाभ से वंचित है, तो उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराते हुए राशन का लाभ दिलाया जायेगा.
इस मौके पर कुचायकोट के बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र दुबे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी होसिला तिवारी, जेएसएस अजय पासवान सहित सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement