23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावा: खाद्य सुरक्षा योजना चालू करने का श्रेय ममता को , अन्न के अभाव में एक भी मौत नहीं हुई

सिलीगुड़ी. ममता सरकार के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बीते पांच वर्षों में राज्य में एक भी मौत अनाहार से न होने का दावा किया है. यह दावा श्री मल्लिक ने सोमवार को सिलीगुड़ी में मल्लागुड़ी स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) के विवेकानंद भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक मीटिंग के बाद मीडिया से […]

सिलीगुड़ी. ममता सरकार के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बीते पांच वर्षों में राज्य में एक भी मौत अनाहार से न होने का दावा किया है. यह दावा श्री मल्लिक ने सोमवार को सिलीगुड़ी में मल्लागुड़ी स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) के विवेकानंद भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान किया. उन्होंने कहा कि चाय बागानों में जो मौतें हुइ हैं, वह भी बीमारियों या फिर अन्य कारणों से.

इस मुद्दे पर उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वाम, कांग्रेस व भाजपा ने चुनाव से गलत अफवाहें फैलाई थी और ममता की तणमूल सरकार के विरूद्ध गलत दुष्प्रचार किया था. श्री मल्लिक ने कहा कि देश में प्रथम खाद्य सुरक्षा योजना बंगाल में ममता ने ही शुरू की थी. राज्य में सबसे पहले जंगल महल से इस योजना की शुरूआत हुइ. इस योजना के शुरूआत होने के साथ ही जंगल महल से माओवादी पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गये. इसके बाद पूरे राज्य में इस योजना को फैलाया गया. श्री मल्लिक ने कहा कि केंद्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में केंद्र सरकार से राज्य सरकार को कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा. इस वजह से छह हजार दो सौ 82 करोड़ रूपये की सब्सिडी राज्य सरकार खुद वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि ममता की खाद्य सुरक्षा योजना से राज्य का कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा. योजना का लाभ हरेक तक पहुंच रहा है जहां पर कुछ तकनीकी खामियां है वहां दो महीने के अंदर इसका समाधान कर लिया जायेगा. फिलहाल पूरे राज्य में नौ करोड़ 43 लाख व्यक्तियों को इस योजना का फायदा मिल रहा है. दार्जिलिंग जिले में राशन कार्ड का काम पूरा हो चुका है. इससे जिले के आठ लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलने लगा है.

जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिले में दो महीने के अंदर राशन कार्ड का काम पूरा कर लिया जायेगा. श्री मल्लिक ने कहा कि अब राज्य में बीपीएल कार्ड धारियों और चाय बागानों के श्रमिकों को गेहूं के जगह आटा का पैकेट मिलेगा. इससे लोग न तो गेहूं को बेच पायेंगे और न ही मिल मालिक गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर पायेंगे. आटा अच्छी क्वालिटी का होगा और अच्छी गुणवत्ता वाले पॉलिथिन में पैक होगा. हरेक पैकेट पर अलग-अलग जिलों का कोड होगा. जिससे राशन डीलर आटे को अलग जिलों में अवैध बिक्री नहीं कर सकेंगे. आटे की पैकेटिंग को लेकर आटा मिल उद्योग के कारोबारियों के साथ 16 जून को कोलकाता में एक बैठक भी होगी. श्री मल्लिक ने कहा कि इस साल पूरे बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी धान की अच्छी पैदावार हुई है और किसानों के पास भरपूर स्टॉक है. इसका फायदा किसानों को सीधा-सीधा मिले इसके लिए सरकार ने हरेक क्षेत्रों में एक सेंट्रल परचेजिंग सेंटर (सीपीसी) और चार डायरेक्ट परचेजिंग सेंटर (डीपीसी) बनाया है. किसानों के हित के लिए और बिचौलियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए ही सरकार ने यह योजना शुरू की है. इसके अलावा उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड पर भारतीय नगर निगम (एफसीआइ) की गोदामों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच बागरोकोट में एफसीआइ के कुल 30 बड़े-बड़े गोदाम हैं. इनमें 26 गोदामों पर निगम गलत तरीके से अधिकार जमाए बैठी है. अधिकांश गोदामों में इवीएम मशीन, पिच के ड्राम व अन्य सामाने रखी हुई है. साथ ही कई गोदामें गैर-सरकारी संस्थाएं इस्तेमाल कर रही हैं. इसे लेकर सरकार सख्त कार्रवायी करेगी.

एनबीडीडी में उच्चस्तरीय बैठक
मीडिया से बातचीत करने से पहले श्री मल्लिक ने ममता सरकार के ही आदिवासी विकास व कल्याण मंत्री जेम्स कुजुर के साथ दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलिपुरद्वार जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, राशन डिलरों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ करीब चार घंटे की मैराथन मीटिंग की. इस दौरान व्यापारिक संगठनों, विभिन्न बागानों से आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने दोनों मंत्रियों को गुलदस्तां देकर अभिनंदन भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें