भागलपुर : रविवार शाम लगभग छह बजे आयी आंधी-पानी में फिर शहर की बिजली ठप हो गयी. इस कारण शहर अंधेरे में डूबा रहा. दरअसल, आंधी जैसे आयी, वैसे ही शहर के सभी विद्युत उपकेंद्र की बिजली सबौर ग्रिड से बंद कर दिया गया. आंधी-पानी थमने के बाद जब लाइन चालू करने की कोशिश की गयी, तो ऐसे कई विद्युत उपकेंद्र और इसके फीडर की बिजली होल्ड नहीं किया.
इसके बाद फ्रेंचाइजी कंपनी ने आपूर्ति लाइन और फीडर को ब्रेड डाउन घोषित कर दिया. ब्रेक डाउन की स्थिति में इंजीनियरों द्वारा शट डाउन लिया गया और पेट्रेलिंग करा फॉल्ट को दुरुस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गयी. मगर आपूर्ति बहाल होने में आधी रात बीत गया. इससे पहले सबौर ग्रिड से सीएस व बरारी विद्युत उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया.
ब्रेक डाउन को रिस्टोर करने में लगभग चार घंटे लगे. बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन सेंट्रेल जेल व मायागंज एवं सीएस विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर टीटीसी विद्युत उपकेंद्र स्थापित रहने की वजह से पूर्वी और मध्य शहर को लगभग 10 बजे तक बिजली नहीं मिल सकी. यही स्थिति अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-वन एवं टू की रही.
आंधी-पानी थमने के दो घंटे बाद जब चालू हुई, तो इसके फीडर बाधित रहे. नाथनगर और जगदीशपुर अंधेरे में डूबा रहा, तो भागलपुर-टू की वजह से इसके विक्रमशिला व मिरजानहाट फीडर को रात 10 बजे तक बिजली नहीं मिल सकी. गोराडीह विद्युत उपकेंद्र तो आधी रात तक ब्रेक डाउन पर रह गया. इसके अलावा मोजाहिदपुर पावर हाउस के दोनों फीडर रेलवे और हॉस्पिटल की बिजली बंद रही.