17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के भड़कुड़िया गेट स्थित शिवपुरी स्थान पर हो रहे श्री महारुद्र यज्ञ के चौथे दिन श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . रविवार की अहले सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. तेज धूप व गरमी के कारण दोपहर में लोगों का […]

अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के भड़कुड़िया गेट स्थित शिवपुरी स्थान पर हो रहे श्री महारुद्र यज्ञ के चौथे दिन श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . रविवार की अहले सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. तेज धूप व गरमी के कारण दोपहर में लोगों का आना थोड़ा कम होता है.

वहीं, शाम में महापुरुषों के प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुनने व देखने के लिए दर्जनों गांवों के लोग पहुंच रहे हैं. आयोजक कमेटी के मिश्री सिंह व उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि श्री महारुद्र यज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा का समापन 15 जून को होगा. इस दौरान यज्ञ स्थल पर परिक्रमा, पूजा, अयोध्या से आयी मानस विदुषी जलपरी माता व आचार्य हरी शरण जी की अमृत वचन व रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें