तांगा स्टैंड पर लाठी-डंडों से लैस दो गुट िभड़े, दो जख्मी
Advertisement
डीएम ने गठित की थी टीम, होनी थी नर्सिंग होमों की जांच
तांगा स्टैंड पर लाठी-डंडों से लैस दो गुट िभड़े, दो जख्मी बेतिया : शहर के राजड्योढ़ी परिसर में अवस्थित तांगा स्टैंड में रविवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आयी है. दोनों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में परिजनों ने भर्ती […]
बेतिया : शहर के राजड्योढ़ी परिसर में अवस्थित तांगा स्टैंड में रविवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आयी है. दोनों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया है. मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस तांगा स्टैंड में पहुंची. तब तक दोनों पक्ष वहां से फरार हो चुके थे.
घटना को लेकर दोनों पक्षों ने नगर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में जदयू नेता डीपी चौधरी सहित दर्जनों को आरोपी बनाया गया है़ प्रथम पक्ष के राजड्योढ़ी किला मोहल्ला के राजू राउत ने प्राथमिकी में बताया है कि तांगा स्टैंड में दो भाई तांगा चालक रसूल मियां व जहूर मियां घरेलू विवाद को लेकर आपस में बात कर रहे थे. नया बाजार के रामचन्द्र साह, हीरा साह, प्रभु साह, हीरा साह के दो पुत्र लालबाबू साह व रामबाबू साह सहित 10-15 अज्ञात लोग लाठी-डंड़ा व धारदार हथियार से लैश होकर आये व मारपीट कर राजू राउत को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं नया बाजार के रामचन्द्र साह के पुत्र राजकुमार ने प्राथमिकी में बताया है
कि वह दुकान का समान खरीद कर तांगा स्टैंड में रखने गया. तभी राजकुमार ने देखा कि उसके पिता हीरा साह से जदयू ने डीपी चौधरी, पप्पू मियां, जहूर मियां, छोटे मियां, असलम मियां दुर्व्यवहार कर रहे हैं. जब आरोपियों को गाली-गलौज करने से राजकुमार ने माना किया,तो आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
तांगा स्टैंड के विवाद को ले मारपीट तो नहीं! : राजड्योढ़ी परिसर तांगा स्टैंड को लेकर कई माह से विवाद चल रहा है.विवाद में दोनों तरफ से प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. रविवार को घटी घटना को भी लोग तांगा स्टैंड को लेकर चल रहे पूर्व के विवाद भी मान रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement