अंधेरे में तीर चला आरोपियों तक पहुंचने में जुटी पुलिस
Advertisement
बाराबांक गोलीकांड झारखंड के शूटरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
अंधेरे में तीर चला आरोपियों तक पहुंचने में जुटी पुलिस पुलिस के अनुसार तीनों शूटर पश्चिमी सिंहभूम या रांची के बड़बिल : बाराबांक गोलीकांड के दस दिन बाद भी क्योंझर पुलिस मुख्य हमलावर झारखंड के तीन शूटरों को पकड़ने में नाकाम रही है. पुलिस दिन-रात उनकी तलाश की बात कह रही है, लेकिन अबतक उन्हें […]
पुलिस के अनुसार तीनों शूटर पश्चिमी सिंहभूम या रांची के
बड़बिल : बाराबांक गोलीकांड के दस दिन बाद भी क्योंझर पुलिस मुख्य हमलावर झारखंड के तीन शूटरों को पकड़ने में नाकाम रही है. पुलिस दिन-रात उनकी तलाश की बात कह रही है, लेकिन अबतक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस के पास सुशांत मिनरल्स की गाड़ी पर हमला करने वालों के नाम के सिवा कुछ नहीं है. पुलिस अब तक उनके पते की जानकारी नहीं है. पुलिस को बस इतनी जानकारी है कि तीनों शूटर झारखंड से आये थे.
हालांकि षड्यंत्रकारी नोबो आपट को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. नोबो से कोई सुराग नहीं मिलने के कारण नोबो के ड्राइवर जैकी को रिमांड में रख कर पूछताछ की गयी. दूसरी तरफ घटना में शामिल लोग झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम या रांची से होने संभावना जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है, लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement