17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने मीटिंग में विधि व्यवस्था सुधारने को लेकर दिये कई निर्देश

एसपी ने थानेदारों की पीठ थपथपायी आरा : रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह काफी खुश दिखे़ हो भी क्यों न क्योंकि पंचायत चुनाव व मतगणना पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था़ पुलिस कप्तान ने अपने थानेदारों को क्राइम मीटिंग के दौरान सफल […]

एसपी ने थानेदारों की पीठ थपथपायी

आरा : रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह काफी खुश दिखे़ हो भी क्यों न क्योंकि पंचायत चुनाव व मतगणना पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था़ पुलिस कप्तान ने अपने थानेदारों को क्राइम मीटिंग के दौरान सफल आयोजन पर बधाई दी और पीठ थपथपायी़ पुलिस कप्तान ने कहा कि हमारे होनहार थानेदार बधाई के पात्र है़ं उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना पहला कर्तव्य होना चाहिए़ गश्ती तेज करने के बारे में उन्होंने कहा कि थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती लगातार करें ताकि अपराधियों में भय बना रहा और वे अपने मनसूबे में कामयाब न हो सके़
केसों के निष्पादन पर सख्त दिखें एसपी
शुरुआत में थानेदारों को बधाई देने के बाद जब केसों के निष्पादन की बारी आयी और एक-एक थानेदार से लंबित कांडों के बारे में पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने पूछताछ शुरू की, तो कई थानेदारों ने अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास किया़ इस पर पुलिस कप्तान जो थोड़ी देर पहले खुश दिखे रहे थे, वे सख्त हो गये़ उन्होंने स्पष्ट शब्दाें में कहा कि केसों के निष्पादन पर थानेदार ध्यान दें वरना नपने के लिए तैयार रहे़ं
टॉप टेन अपराधियों को पकड़ कर तुरंत जेल भेजें
पुलिस कप्तान ने थानेदारों को साफ कहा कि टॉप टेन अपराधियों को पकड़ कर तत्काल सलाखों के पीछे दिखे ताकि वे किसी घटना को अंजाम न दे सके़ उन्होंने कई थानेदारों को विशेष तौर पर क्राइम मीटिंग के दौरान यह बताया़
थानेदार ने कहा, साहब तबीयत ठीक नहीं, छुट्टी चाहिए
पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह की क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया़ पुलिस सभा में कई थानेदारों ने अपनी समस्याओं को रखा़ एक थानेदार ने अपनी तबियत का हवाला देते हुए कहा कि साहब मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मुझे छुट्टी चाहिए़ सभा के दौरान थानेदारों द्वारा बतायी गयी समस्याओं का पुलिस कप्तान ने ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया़
क्राइम मीटिंग में इन बिंदुओं पर रहा फोकस
पंचायत चुनाव के सफल संचालन पर पुलिस कप्तान ने थानेदारों की थपथपायी पीठ
टॉप टेन अपराधियों को चिह्नित कर सलाखों के पीछे भेजने का दिया आदेश
केसों के निष्पादन पर दिया आदेश
गश्ती तेज करने पर दिया आदेश
पुलिस सभा में थानेदारों की समस्या का किया निबटारा
शराब पर बरतें सख्ती
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया आदेश
बैंकों व सरकारी स्थानों में क्रॉस मोबाइलों का हो लगातार मूविंग
लगातार वाहन चेकिंग चलाने का दिया निर्देश
जिले के थानों का अवैध मादक पदार्थाें की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर लगातार धर-पकड़ करने का दिया आदेश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें