11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद हरदेव का शहादत दिवस मनाया गया

एकंगरसराय (नालंदा) : भारत माता की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत अमर शहीद हरदेव प्रसाद का 17वां शहादत दिवस प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा कुटीर के प्रांगण में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को मनाया. राजद के वरिष्ठ विनोद यादव के नेतृत्व में दर्जनों राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद […]

एकंगरसराय (नालंदा) : भारत माता की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत अमर शहीद हरदेव प्रसाद का 17वां शहादत दिवस प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा कुटीर के प्रांगण में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को मनाया. राजद के वरिष्ठ विनोद यादव के नेतृत्व में दर्जनों राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद हरदेव की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन नमन किया.

श्री यादव ने कहा कि भारत की सरहद की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध के दौरान 12 जून, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हरदेव ने अपनी जान भारत मां के चरणों में न्योछावर कर दिया था, लेकिन आज महज 17 वर्षों के भीतर ही हमलोग उस अमर शहीद की शहादत को भूलने लगे हैं. सरकार द्वारा शहीद के सम्मान में की गयी घोषणाएं हवाबाजी साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि स्व. हरदेव 1988 ई. में बिहार रेजिमेंट के प्रथम बटालियन में नियुक्त होने के बाद असम, दिल्ली के अलावा विदेशों भूटान एवं सोनालिया में शांति सैनिक के रूप में काम किया था,

जिसमें उन्हें उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है हम उस सपूत को भूलते जा रहे हैं. जो हमारे लिए शर्म की बात है. यादव ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं है, बल्कि देश व समाज के प्रेरणास्रोत होते हैं. उनके जीवन से देश के नौजवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महासचिव राजमंती पांडेय, प्रमोद सिंह, किशोर यादव, मंटू यादव, अनिल प्रसाद उर्फ टुनटुन, रंजीत यादव, दिनेश प्रसाद, गणेश राम आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें