17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार की मनमानी से तियरा में नहीं लगा बिजली का खंभा

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी राजपुर : प्रखंड के तियरा गांव में आज तक बिजली नहीं आने से यहां के लोग अंधेरे में जीने को विवश है़ं आज इस आधुनिक युग में जहां लोग बिजली एवं अन्य साजों-सामान के साथ जुड़ कर दूरसंचार की क्रांति से विदेशों में बात करते हैं या टेलीविजन के […]

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

राजपुर : प्रखंड के तियरा गांव में आज तक बिजली नहीं आने से यहां के लोग अंधेरे में जीने को विवश है़ं आज इस आधुनिक युग में जहां लोग बिजली एवं अन्य साजों-सामान के साथ जुड़ कर दूरसंचार की क्रांति से विदेशों में बात करते हैं या टेलीविजन के सहारे समाचार देखते हैं. वहीं, प्रखंड का यह गांव आज भी इन सब सारी चीजों से कोसों दूर है. विदित हो कि केंद्र सरकार की भी योजना है कि भारत के हर गांव में बिजली मुहैया करानी है,

जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास विद्युतीकरण योजना के तहत हर गांव में बिजली पहुंचायी भी जा रही है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय कार्यक्रमों के तहत भी गांवों में अब तक 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है. छह हजार की आबादीवाले तियरा गांव में आज से एक वर्ष पूर्व विद्युत प्रोजेक्ट के द्वारा कार्य तो प्रारंभ किया गया, लेकिन आनन-फानन में आधा अधूरा ही खंभे गाड़ कर छोड़ दिया गया.

जबकि दलित बस्ती में तो एक भी खंभे नहीं गाड़े गये. गांव में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगा है, लेकिन विभाग द्वारा इसमें बिजली की सप्लाइ नहीं दी गयी है़ इस बात को लेकर गांव के ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग में शिकायत की गयी, लेकिन फिर भी विभाग मौन है़ इस संबंध में तियरा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पति राधेश्याम राम, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,

शशि राय, सुधीर राय एवं छोटू पान बिक्रेता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व में विद्युत प्राेजेक्ट द्वारा काम बंद करने के बाद विभाग का कोई भी अधिकारी यहां देखने तक नहीं आया. जबकि विभाग में जाने पर टाल मटोल करके ग्रामीणों को वापस भेज दिया जाता है.इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर विभाग अमल नहीं किया गया, तो बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को जाम करके एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें