9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील के मुंशी करते थे फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपराधियों को बेल कराने का

पटना: फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपराधियों को जमानत दिलाने के गोरखधंधे में सिविल कोर्ट के वकील के मुंशी भी शामिल थे. यह खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस की टीम ने चार मुंशी समेत पांच को शनिवार को पकड़ने में सफलता पायी थी. ये मुंशी वकील का काम करने के साथ ही अपराधियों को […]

पटना: फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपराधियों को जमानत दिलाने के गोरखधंधे में सिविल कोर्ट के वकील के मुंशी भी शामिल थे. यह खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस की टीम ने चार मुंशी समेत पांच को शनिवार को पकड़ने में सफलता पायी थी. ये मुंशी वकील का काम करने के साथ ही अपराधियों को जमानत दिलाने की गारंटी भी लेते थे. पकड़े गये लोगों में दयानंद गिरी (शाहपुर, कोठिया), संजय कुमार (बोरिंग केनाल रोड), मुकेश कुमार (मैनपुरा, पाटलिपुत्रा), मनोज कुमार गुप्ता (पुनपुन) व उमाशंकर प्रसाद (सालिमपुर) शामिल हैं.
गिरफ्तार लोग वकील के थे मुंशी
इनमें संजय कुमार को छोड़ कर बाकी सभी किसी न किसी न वकील के लिए मुंशी का काम करते हैं. इन लोगों के पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, कलर प्रिंटर, सादा प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, मुहर, मालगुजारी रसीद, फर्जी वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड मोनोग्राम, विभिन्न लोगों के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, वोटर कार्ड, कार्ड पाउच, कार्ड बनाने के उपकरण, चेक बुक व फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किये गये हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि ये लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपराधियों की जमानत कराते थे.
कंप्यूटर पर बनाते थे फर्जी कार्ड
यह गिरोह कंप्यूटर की मदद से फर्जी दस्तावेज बनाते थे. ये कंप्यूटर पर स्कैन कर किसी के आइडी में फोटो के साथ नाम व पता तक बदल देते थे और उसे पहचान पत्र के रूप में कोर्ट में जमा कर देते थे. इसके लिए इन लोगों के पास कलर व सादा प्रिंटर थे. इससे ये आसानी से दस्तावेज निकाल लेते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें