10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में बिजली आपूर्ति को ले यू-टर्न

पूर्ववत हुई विद्युत आपूर्ति सेवा, जनांदोलन की चेतावनी पर झुका विभाग नगर परिषद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग का निर्णय रविवार को वापस लेना पड़ा. नगर परिषद के विभिन्न वार्ड पार्षदों सहित राजनीतिक दल के दबाव पर विभाग ने दोपहर बाद से अब पूर्व की भांति सफियाबाद से ही शहर के पश्चिमी इलाके […]

पूर्ववत हुई विद्युत आपूर्ति सेवा, जनांदोलन की चेतावनी पर झुका विभाग

नगर परिषद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग का निर्णय रविवार को वापस लेना पड़ा. नगर परिषद के विभिन्न वार्ड पार्षदों सहित राजनीतिक दल के दबाव पर विभाग ने दोपहर बाद से अब पूर्व की भांति सफियाबाद से ही शहर के पश्चिमी इलाके में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी.
जमालपुर : सफियाबाद से जमालपुर शहर में विद्युत आपूर्ति की जाती रही थी, परंतु कुछ दिनों बाद ही विभाग ने भारत माता चौक के निकट से शहर के इस क्षेत्र को दो भागों में बांट दिया. इसके कारण सफियाबाद फीडर से भारत माता चौक तक तथा रामचंद्रपुर फीडर से भारत माता चौक से अंतिम छोर फुलका तक की आपूर्ति आरंभ की गई. इसे लेकर शहर में विद्युत विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया था.
लोगों की नाराजगी उभड़ कर सामने आने लगी. कई स्थानों पर लोगों ने बैठक आयोजित कर विभाग की आलोचना की. अंत में लोगों की भावना को देखते हुए विभाग ने रविवार को आपूर्ति पूर्ववत कर दी. इससे पूर्व केशोपुर में फुलका, लक्ष्माणपुर, फरीदपुर, केशोपुर तथा जहांगीरा के उपभोक्ताओं ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता दिनेश कुमार मंडल ने की. यहां पाषर्द गौतम आजाद तथा स्वाति सोसायटी के सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि शहरवासी एक जैसा होल्डिंग टैक्स का भुगतान करती है
तो बिजली भी एक जैसा ही मिले. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 24 घंटे के भीतर सफियाबाद से पूर्व की भाति ही आपूर्ति बहाल नहीं की जाती तो आगामी मंगलवार से कारखाना के गेट संख्या छह के निकट अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर दिया जायेगा. मौके पर मनोज मुडल, दीपक, गोविंद, रमेश, मंगल, तथा पवन अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. उधर नयाटोला केशोपुर में दलित सेना तथा लोजपा महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक नगर अध्यक्ष वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई.
मुख्य अतिथि जिला प्रवक्ता प्रमोद पासवान थे. उन्होंने कहा कि अंगरेजों के जमाने से ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बीच आपूर्ति को अलग करने के लिए नगर परिषद सीमा के दक्षिणी छोर फुलका हाई स्कूल के पास से व्यवस्था की गई थी. परंतु अब उसे हटा दिया गया है. विभाग की मनमानी से उपभोक्त त्रस्त है. उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सडक पर आंदोलन के लिए पार्टी बाध्य होगी. संचालन उपाध्यक्ष बबिता भारती ने किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें