7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

आक्रोश. कालाबाजारी का गेहूं पकड़ने की सूचना पर भी नहीं पहुंचे अिधकारी कालाबजारी का गेहूं पकड़ने की सूचना दिये जाने के चार घंटे गुजरने के बाद भी कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. जिस कारण उन लोगों ने सड़क जाम किया है. लोग प्रशासन पर जन वितरण के विक्रेताओं के साथ मिली भगत करने का आरोप […]

आक्रोश. कालाबाजारी का गेहूं पकड़ने की सूचना पर भी नहीं पहुंचे अिधकारी

कालाबजारी का गेहूं पकड़ने की सूचना दिये जाने के चार घंटे गुजरने के बाद भी कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. जिस कारण उन लोगों ने सड़क जाम किया है. लोग प्रशासन पर जन वितरण के विक्रेताओं के साथ मिली भगत करने का आरोप लगाते हुए जाम स्थल पर डीएम को बुलाने तथा पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक के दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग पर डटे रहे.
छातापुर : प्रखंड के घीवहा पंचायत में ग्रामीणों ने प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में करीब तीन घंटे तक एसएस 91 को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि कालाबजारी का गेहूं पकड़ने की सूचना दिये जाने के चार घंटे गुजरने के बाद भी कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे. जिस कारण उन लोगों ने सड़क जाम किया है.
लोग प्रशासन पर जन वितरण के विक्रेताओं के साथ मिली भगत करने का आरोप लगाते हुए जाम स्थल पर डीएम को बुलाने तथा पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक के दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग पर डटे थे. हालांकि मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी द्वारा जाम हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाया गया. साथ ही संबंधित के विरुद्ध समुचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. लेकिन ग्रामीण डीएम को बुलाने की मांग पर डटे थे.
ग्रामीण अखिलेश कुमार, कुंदन कुमार, विनोद कुमार ,संतोष कुमार, रामचंद्र यादव आदि ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष से गेंहू के खरीदार मजदूर रख कर साइकिल से कई खेप मे ढुलाई कर रहे थे.
इसी क्रम में ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और साइकिल पर दो बोरी गेंहू लाद कर ले जा रहे मजदूर राजेश कुमार को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जहां पर साइकिल सहित गेहूं को छोड़ कर राजेश ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकलने मे सफल रहा. ग्रामीणो ने बताया कि गेहूं व साईकिल कब्जे मे लेने के बाद इसकी सूचना सर्वप्रथम एमओ छातापुर नागेंद्र चौवे को दी गयी.
जिन्होने शिकायत सुनने से इनकार कर दिया. फिर एसडीओ त्रिवेणीगंज को मामले से अवगत कराया गया तो उन्होने कहा कि दस मिनट के अंदर पदाधिकारी को भेज रहे हैं. लेकिन कोई भी पदाधिकारी उक्त स्थल पर नहीं पहूंचे. ग्रामीणों ने बीडीओ व थानाध्यक्ष छातापुर को सूचना दिया. लेकिन सूचना के घंटो बाद भी कोई बरामदगी स्थल पर नहीं पहुंचे और किसी ने भी मामले को गंभीरता से नही लिया.
ऐसी परिस्थिति में सभी ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रशासन के विरोध मे सड़क जाम किया है. समाचार प्रेषण तक जाम लगी हुई थी और प्रशासनिक पदाधिकारी और ग्रामीणों के बीच वार्ता जारी था.
पुलिस करेगी सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के सड़क जाम कर आवागमन बाधित करना संज्ञेय अपराध है. जाम की वीडीयोग्राफी करवाई गयी है. इसमे शामिल लोगों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अब सवाल उठना लाजिमी है कि थानाध्यक्ष उक्त मामले को गैर कानूनी बता रहे हैं. जबकि ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार का उजागर किये जाने की बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें