हरारे : पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली नई नवेली भारतीय क्रिकेट टीम कल दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भी मेजबान जिम्बाब्वे को हराकर क्लीन स्वीप की दिशा में अगला कदम बढाने उतरेगी. भारत ने पहले मैच में जिम्बाब्वे को हर विभाग में मात दी और महेंद्र सिंह धौनी का इरादा इस प्रदर्शन को दोहराने का होगा. युवा जसप्रीत बुमरा ने चार विकेट लेकर जिम्बाब्वे को 168 के स्कोर पर समेटने में मुख्य भूमिका निभाई जबकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पदार्पण मैच में नाबाद शतक जमाया.
अगस्त में टेस्ट श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज भी जा रहे राहुल उस श्रृंखला से पहले बडी पारियां खेलकर अपना मनोबल बढाना चाहेंगे. अंबाती रायुडू ने भी राहुल का बखूबी साथ निभाते हुए 120 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू श्रृंखला के बाद टीम से बाहर हुए रायुडू का मनोबल इस पारी से बढा होगा. भारत ने 2013 और 2015 में जिम्बाब्वे को क्रमश: 5 . 0 और 3 . 0 से हराया था. धोनी एंड कंपनी का इरादा एक और क्लीन स्वीप का होगा. गेंदबाजी में भारत के पांचों गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया है. धवल कुलकर्णी और बरिंदर सरन ने दो दो विकेट चटकाये जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को भी एक एक विकेट मिला. मनीष पांडे और करुण नायर जैसे खिलाडी भी अच्छी पारियां खेलकर अपनी जगह टीम में पुख्ता करना चाहेंगे.
यह देखना होगा कि धोनी उसी एकादश को उतारते हैं या अन्य खिलाडियों को पदार्पण का मौका देते हैं जिनमें आफ स्पिनर जयंत यादव, बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज फैज फजल और दाहिने हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनदीप सिंह शामिल हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 साल बाद खेल रहे धोनी अगले कुछ महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे क्योंकि भारत को ज्यादा टेस्ट क्रिकेट ही खेलना है लिहाजा वह शानदार जीत दर्ज करना चाहेंगे. दूसरी ओर जिम्बाब्वे का प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा है. टीम के पास कुछ अच्छे खिलाडी हैं लेकिन वे बहुत हद तक एल्टन चिगुंबुरा पर निर्भर हैं जो कल 200 वनडे खेलने वाले एंडी फ्लावर और ग्रांट फ्लावर के बाद जिम्बाब्वे के तीसरे खिलाडी बने. वुसी सिबांडा, हैमिल्टन मसाकाजा और चामू चिभाभा भी सीनियर खिलाडी हैं. अलेक्जेंडर क्रेमर 62 वनडे में 74 विकेट ले चुके हैं. सिकंदर रजा, क्रेग इरविन और सीन विलियम्स भी अच्छे प्रदर्शन का माद्दा रखते हैं.
टीमें :
भारत :
महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान :, केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मनदीप सिंह, रिषि धवन, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी , अक्षर पटेल.
जिम्बाब्वे :
ग्रीम क्रेमर : कप्तान :, तेंडाइ चतारा, चामू चिभाभा, एल्टन चिगुंबुरा, तेंडाइ चिसोरो, क्रेग इरविन, नेविले मेजिवा, तिमीकेन मारुमा, हैमिल्टन मसाकाजा, वेलिंगटन मसाकाजा, पीटर मूर, तवांडा मूपरीवा, रिचर्ड मुटुम्बामी, टी मुजाराबानी, वुसी सिबांडा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स.
मैच का समय : दोपहर 12 . 30 से.