7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहवधू की जलाकर हत्या

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड के अधीन संतोषी नगर इलाके में एक गृह वधू की जलाकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सोनी सिंह सहनी (20) की शादी संतोषी नगर के रहने वाले चंदन सहनी के साथ तीन साल पहले हुई थी. सोनी मूल रूप से […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड के अधीन संतोषी नगर इलाके में एक गृह वधू की जलाकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सोनी सिंह सहनी (20) की शादी संतोषी नगर के रहने वाले चंदन सहनी के साथ तीन साल पहले हुई थी.
सोनी मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थी. आरोप है कि उसके पति का अपने ही भाभी रंजू सहनी के साथ अवैध संबंध था. इसकी वजह से अक्सर ही दोनों के बीच कहा-सुनी होती रहती थी.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि चंदन सहनी अपना अधिकांश वक्त भाभी के साथ गुजारता था. वह अपनी कमायी से पत्नी सोनी सिंह सहनी को एक रुपये भी नहीं देता था. बड़े भाई तथा भाभी को ही अपनी कमायी के पैसे देता था. सोनी अपने पति के भाभी के साथ अवैध संबंध का लगातार विरोध कर रही थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर मारपीट भी होती थी. दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हो गई.
आरोप है कि इसी दौरान पति चंदन सहनी तथा भाभी रंजू सहनी एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने सोनी सिंह सहनी के शरीर पर किरासन तेल डालकर आग लगा दी. बुरी तरह से छटपटाने और चीखने की वजह से भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर चंदन अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश में लग गया. तब तक सोनी बुरी तरह से जल गई थी. स्थानीय लोगों ने ही उसे सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई.
आज जब उसके शव को संतोषीनगर में लाया गया तो स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. सोनी के मायके से भी परिवार के सदस्य सिलीगुड़ी पहुंच चुके हैं. स्थानीय लोगों ने चंदन सहनी की भाभी रंजू सहनी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटायी की और बाल काटकर इलाके में घुमाया. इसकी वजह से संतोषी नगर की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी.
सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदन सहनी तथा उसके परिवार के सदस्य सोनी सहनी के साथ अत्याचार करते थे. कई बार सुलह-सफाई की कोशिश की गई, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने उसके भाभी को भी समझाने की कोशिश की थी.
इस बीच, एडीसीपी (ईस्ट) मृणाल मजूमदार ने बताया है कि संतोषी नगर इलाके में एक महिला को ससुराल वालों द्वारा जलाकर मारने तथा एक अन्य महिला के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट करने की घटना घटी है. अभी तक इस मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है. फिर भी पुलिस परिस्थिति पर नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें