कहलगांव : कहलगांव के शारदा पाठशाला में पीरपैंती के जिप क्षेत्र संख्या 28 तथा पीरपैंती के जिप क्षेत्र संख्या 31 के लिए शनिवार को मतगणना हुई. सन्हौला के मुकेश कुमार राम व पीरपैंती के परवेज आलम ने जीत दर्ज की. मुकेश को 4277 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विपिन पासवान को 4058 मत मिले.
उन्होंने 219 मतों से जीत दर्ज की. पीरपैंती के परवेज ने 4057 मत प्राप्त किये. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र पंडित को 1674 मत मिले. उन्होंने 2383 मतों से जीत दर्ज की. जीत की खबर सुनते ही बाहर खड़े समर्थकों ने विजेता प्रत्याशी के समर्थन में जम कर नारे लगाये. देर शाम दोनो विजेताओं को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.