धनबाद : भाजपा ने धनबाद शहर में नियमित जलापूर्ति कराने की मांग की है. शनिवार को भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा. कहा कि पिछले 20 दिनों से शहर में जलापूर्ति नहीं के बराबर हो रही है. डीसी ने बताया कि जामाडोबा से धनसार तक आयी पाइप लाइन को धनबाद से जोड़ने के लिए टेंडर हो चुका है.
मैथन में भी चैनल कटिंग का काम चल रहा है. प्रतिनिधिमंडल में मुकेश पांडेय, संतोष सिंह, गुड्डू घोष, कुणाल शर्मा, पिंटू सिंह, राणा सिंह, तमाल राय शामिल थे.