सामान्य से दस फीसदी कम, फिर भी आदर्श होगा बिहार का मॉनसून
पटना : बिहार में इस बार का माॅनसून एक आदर्श स्थिति में आयेगा. लगभग पांच से सात दिनों की देरी से राज्य में आने वाला माॅनसून इस बार न बाढ़ स्थिति पैदा करेगा और न ही इस बार किसी भी क्षेत्र में सूखा पड़ने की आशंका है.
मौसम केंद्र के अनुमान की मानें तो इस बार राज्य से 90 से 92 फीसदी होने का आंकड़ा जारी किया गया है. मौसम केंद्र के निदेशक एके सेन बताते हैैं कि बिहार में लगभग दस फीसदी की कमी से कोसी क्षेत्र में बाढ़ की आशंका नहीं होगी. वहीं, मध्य और दक्षिणी बिहार में इस तरह की बारिश से कृषि की पैदावार बेहतर होगी. बिहार में सौ फीसदी माॅनसून में 1017 एमएम बारिश होती है. अगर इस बार 90 फीसदी माॅनसून बरसता है तो 924.3 एमएम बारिश होने की संभावना है.
20 जून से मौसम केंद्र शुरू करेगा माॅनसून मीटर : मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि बिहार में जैसे ही माॅनसून शुरू होगा मौसम केंद्र माॅनसून मीटर जारी करना शुरू कर देगा.
माैसम केंद्र राजधानी और पूरे राज्य के लिए
अलग-अलग सूचना प्रतिदिन अपडेट करेगा. इसमें हर दिन कितनी बारिश होना चाहिए और कितनी बारिश हुर्इ. इसे बताया जायेगा.
ओड़िशा तक पहुंचा मानसून, राजधानी में तेज गरमी : मौसम केंद्र के निदेशक एके सेन के अनुसार देश मे मानसून केरल से आंध्र प्रदेश होते हुए ओड़िशा के तट तक आ पहुंचा है.
बिहार तक आने अभी एक सप्ताह से अधिक का समय है. वहीं शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक यानी 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. शहर के लोगों को तेज गर्मी से दो से तीन दिनों में बादल छाने के कारण से राहत मिलेगी.