किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित आयुक्त से मिलने के बाद शुक्रवार की रात को गठित सात सदस्यीय टीम शनिवार को बदल दी गयी. नव गठित जांच टीम एडीएम रामजी साह की अध्यक्षता में आईटीआई के प्राचार्य, जिला अभियोजन पदाधिकारी, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, डायट के प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य और कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक जांच कार्य करेंगे. इसकी पुष्टि स्वयं जिलाधिकारी ने की.
जांच टीम लिखित परीक्षा की कॉपी की जांच कर सात दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन सौंप देंगे. जिला पदाधिकारी ने कहा यदि लिखित परीक्षा में गड़बड़ी पायी गयी तो फिर से लिखित परीक्षा भी ली जायेगी. यदि लिखित परीक्षा में कोई अनियमितता नहीं पायी गयी तो पूर्व में लिखित परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों का फिर से टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा. टाइपिंग टेस्ट के लिए न्यूनतम टाइपिंग पर मिनट शब्द का मानक निर्धारित रहेगा.