12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के लिए भाजपा ने की गुंडागर्दी : बाबूलाल

रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने गुंडागर्दी की है. इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. विधायक चमरा लिंडा को मताधिकार से वंचित करने को लेकर एेन-केन प्रकरण वारंट जारी किया. विधायक वोट नहीं कर सकें, इसको लेकर सभी प्रकार के हथकंडे अपनाये गये. […]

रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने गुंडागर्दी की है. इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. विधायक चमरा लिंडा को मताधिकार से वंचित करने को लेकर एेन-केन प्रकरण वारंट जारी किया. विधायक वोट नहीं कर सकें, इसको लेकर सभी प्रकार के हथकंडे अपनाये गये. लोकतंत्र में इस प्रकार की कार्रवाई का कोई स्थान नहीं होता है. विपक्ष इसका विरोध करेगा़ श्री मरांडी शनिवार को राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
आर्थिक नाकेबंदी में मिला जनता का समर्थन : श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो की घोषित आर्थिक नाकेबंदी में जनता व व्यवसायियों का समर्थन मिला है. सरकार आंदोलन को खत्म करने के लिए कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रही है. प्रशासन ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 107 और 116 के तहत नोटिस जारी किया है. वहीं जिलों में धारा 144 लागू किया गया है.
20 वर्षों तक आरक्षित हो नौकरियां : बाबूलाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि संविधान के अनुच्छेद 16 खंड तीन के तहत राज्य में अगले 20 वर्षों तक झारखंडवासियों के लिए नौकरियों को आरक्षित किया जाये. सरकार को चाहिए कि वह इस संबंध में अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें