रूपौली : एचएस 65 पथ पर टीकापट्टी लोहिया चौक के समीप शनिवार को एक ऑटो के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी सुमन कुमार (35) कुरसेला से सामान लेकर ऑटो (बीआर11टी/3562) से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में टीकापट्टी लोहिया चौक के समीप ऑटो की छत पर रखा कार्टून नीचे आ गिरा. ऑटो का अगला चक्का कार्टून पर गया, जिससे वह पलट गया.
घटना में ऑटो सवार सुमन को उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घायल को पीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है. सुमन अस्पताल में कूरियर का काम करता था.