10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र के 37000 घरों में डोर टू डोर सर्वे 15 से 21 तक

अच्छी पहल. प्रतिदिन 50 घरों का सर्वें करेंगे प्रगणक 400 पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को सर्वे के काम के लिए दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण मुख्यमंत्री के तीन निश्चयों हर घर नल, जल, हर घर शौचालय तथा पक्की नाली गली योजना का होना है सर्वें छपरा (सदर) : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से नगर […]

अच्छी पहल. प्रतिदिन 50 घरों का सर्वें करेंगे प्रगणक

400 पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को सर्वे के काम के लिए दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री के तीन निश्चयों हर घर नल, जल, हर घर शौचालय तथा पक्की नाली गली योजना का होना है सर्वें
छपरा (सदर) : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से नगर विकास विभाग से जुड़े तीन निश्चयों हर घर नल, जल, हर घर शौचालय तथा पक्की गली नाली योजना को धरातल पर उतारने का काम जिला प्रशासन की देख-रेख में शुरू कर दिया गया है. इसके तहत 15 जून से 21 जून तक सभी सात शहरी क्षेत्रों यथा छपरा नगर पर्षद, रिविलगंज, एकमा, मढ़ाैरा, परसा, दिघवारा तथा सोनपुर में घर-घर जाकर सर्वे का काम किया जायेगा, जिसके तहत सर्वेयर हर घर में जाकर घर वाले से घर में उपलब्ध इन तीन सुविधाओं के संबंध में आंकड़ा उपलब्ध करेंगे.
400 पर्यवेक्षक तथा प्रगणक करेंगे सर्वे का काम : बिहार में पहली बार कालबद्ध तरीके से सात दिनों के अंदर सभी शहरी क्षेत्रों के लगभग 37 हजार घरों में जाकर प्रगणक जाकर गृहस्वामी से पूरी स्थिति का जायजा लेंगे. इसके लिए 350 घरों पर एक प्रगणक को लगाया गया है, जो प्रतिदिन 50 घर के हिसाब से सर्वे का कार्य करेगा.
वहीं प्रत्येक वार्ड में एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है, जिससे निर्धारित समय पर सर्वे का काम हो सके. वार्ड स्तर पर प्रस्तावित सर्वें के दौरान संबंधित नगर निकाय के सेंट्री सुपरवाइजर, टैक्स क्लक्टर एवं विकास मित्र नोडल पदाधिकारी के दिशा निर्देश में डोर-टू डोर सर्वे का कार्य करेंगे.
दो चरणों में हुआ प्रशिक्षण : नगर विकस विभाग के निर्देश के आलोक में डूडा के द्वारा शनिवार को दो चरणों में सर्वे कार्य के लिए चयनित पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों का प्रशिक्षण दिया गया. पूर्वाहन में छपरा नगर परिषद तथा रिविलगंज नगर पंचायत के प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को तथा अपराह्न में एकमा, मढौरा, दिघवारा, सोनपुर, परसा के प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य डूडा के कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह तथा जिला के डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम के स्पर के प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन ने सर्वे के दौरान आने वाली परेशानियों एवं एकत्र किये जाने वाले आंकड़ों की जानकारी दी. सर्वेक्षण के लिए दौरान डेढ़ सौ पर्यवेक्षक तथा 250 प्रगणक लगाये गये हैं.
डीएम करेंगे सर्वे का अनुश्रवण
15 जून से होनेवाले डोर-टू-डोर सर्वे कार्य के लिए जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी को समन्वय एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी शहरी विकास विभाग ने दी है. इसके अलावा नगर निकाय के नगर आयुक्त या कार्यपालक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जिनकी देखरेख में सर्वे कार्य संपन्न होगा. सात दिन में ही सर्वे कार्य पूरा करने के लिए अनुमंडल स्तर पर भी अनुमंडल पदाधिकारी को समन्वय, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें