रांची : स्थानीय नीति के खिलाफ झारखंड विकास मोरचा के राज्यव्यापी नाकेबंदी का पहला दिन मिलाजुला असर दिखा. झामूमो कार्यकर्ता कुछ जगहों पर रेल रोकने की कोशिश करते, तो ट्रकों सहित अन्य मालवाहक को रोकने की कोशिश करते नजर आये. राज्य के विभिन्न हिस्सों में झामूमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. धनबाद के निरसा में पुलिस ने नाकेबंदी करने पहुंचे युवकों को गिरफ्तार किया.
Advertisement
जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी का मिला जुला असर
रांची : स्थानीय नीति के खिलाफ झारखंड विकास मोरचा के राज्यव्यापी नाकेबंदी का पहला दिन मिलाजुला असर दिखा. झामूमो कार्यकर्ता कुछ जगहों पर रेल रोकने की कोशिश करते, तो ट्रकों सहित अन्य मालवाहक को रोकने की कोशिश करते नजर आये. राज्य के विभिन्न हिस्सों में झामूमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. धनबाद के निरसा […]
इस कारण बंगाल बोर्डर पर आर्थिक नाकेबंदी विफल हो गयी. गिरफ्तार किये गये कार्य़कर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गढ़वा में बॉकसाइट लगे गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की. इस दौरान 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उधर बिहार से सटे कोडरमा में भी आर्थिक नाकेबंदी का कोई खास असर नहीं दिखा. ट्रकों सहित अन्य गाड़ियों की आवाजाही सामान्य दिखी. नाकेबंदी को विफल करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी. यहां कई नेताओं कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि जेवीएम अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने आर्थिक नाकेबंदी को सफल बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement