Advertisement
नालंदा में महिला मुखिया की हत्या, चुनावी रंजिश में हुआ हमला
बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत प्रखंड की कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. मृत मुखिया पूनम देवी के पति इंद्रजीत को बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. इंद्रजीत ने चुनावी रंजिश में […]
बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत प्रखंड की कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. मृत मुखिया पूनम देवी के पति इंद्रजीत को बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया गया है.
इंद्रजीत ने चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी है. शक की सूई पूर्व मुखिया पर है. मृत मुखिया हसनपुर गांव की थी. शुक्रवार को पूनम देवी गांव के ही एक युवक मुनचुन के साथ बाइक पर सवार होकर हरनौत बाजार आयी थीं. वहां से घर लौटने के क्रम में बहादुरपुर गांव के समीप स्थित चूहड़मल मंदिर के पास घात-लगाये दो-तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने मुखिया की बाइक रोकी. इसके बाद बाइक चला रहे युवक मुनचुन को धक्का देकर सड़क पर गिरा कर अपराधियों ने मुखिया पूनम देवी को तीन गोली मार दी.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. मुखिया पूनम देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही
एसपी कुमार आशीष दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. इस घटना को अंजाम देने में पंचायत चुनाव में कोलावां से दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी के पति के हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि दो टीमें बना कर घटना की जांच की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement