19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म रिव्यू : दो लफ़्ज़ों की कहानी, फ़िल्म के संवाद बी ग्रेड

।।उर्मिला कोरी।। फ़िल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी निर्माता अविनाश रॉय निर्देशक दीपक तिजोरी कलाकार रणदीप हुडा,काजल अग्रवाल रेटिंग एक इस सप्ताह रिलीज़ हुई टिकट खिड़की पर दूसरी फ़िल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी भी कोरियाई फ़िल्म का हिंदी रीमेक है.फ़िल्म को भले ही कोरियाई फ़िल्म का रीमेक बताया जा रहा है लेकिन फ़िल्म की कहानी और […]

।।उर्मिला कोरी।।
फ़िल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी
निर्माता अविनाश रॉय
निर्देशक दीपक तिजोरी
कलाकार रणदीप हुडा,काजल अग्रवाल
रेटिंग एक
इस सप्ताह रिलीज़ हुई टिकट खिड़की पर दूसरी फ़िल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी भी कोरियाई फ़िल्म का हिंदी रीमेक है.फ़िल्म को भले ही कोरियाई फ़िल्म का रीमेक बताया जा रहा है लेकिन फ़िल्म की कहानी और उसके दृश्य 90 के दशक की रटी रटाई बॉलीवुड फिल्मों से पूरी तरह से प्रेरित नज़र आते हैं. यह एक लव स्टोरी फ़िल्म है.जिसको पश्चताप और त्याग के भारी भरकम और हिंदी फिल्मों में सबसे ज़्यादा घिसे गए इमोशन से बुना गया है.
फ़िल्म की कहानी की बात करे तो मलेशिया के बैकड्रॉप पर बनी यह फ़िल्म बॉक्सर स्ट्रोम (रणदीप हुड्डा)की कहानी है . जिसके अच्छे से बुरे फिर बुरे से अच्छे बनने की जर्नी को फ़िल्म में दिखाया गया है. किस तरह से उसका बुरा अतीत उसके सामने आ खड़ा होता है जब वह किसी के प्यार में है और ज़िन्दगी को नए सिरे से जीना चाहता है ऐसे में वह खुद को मिटाकर प्रयाश्चित करने का फैसला लेता है इसी को फिल्म की कहानी में दिखाया गया है.
ऐसी कहानी हम हिंदी फ़िल्म के दर्शक कई बार देख चुके हैं इसलिए फ़िल्म का हर सीन पूर्व अनुमानित है.निर्देशक दीपक तिजोरी 90 के दशक में फिल्मों में अभिनय करते थे उस दौर को उन्होंने अपने निर्देशन की इस फ़िल्म में चस्पा किया है.अभिनय की बात करें तो रणदीप हुडा इस फ़िल्म की एकमात्र उम्मीद है.बॉक्सर के किरदार के लिए उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है.उनकी मेहनत दिखती है. काजल अग्रवाल के अभिनय को देखकर उनसे चिढ़ सी होती है.उनका लगातार बातें करना कानों में चुभता है.
आँखें की रौशनी होने या न होने से फ़िल्म में उनके अभिनय पर ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता है.दूसरे किरदार फ़िल्म में खानापूर्ति करने भर है.फ़िल्म के संवाद किसी बी ग्रेड फ़िल्म की याद दिलाते हैं. तुम्हारी क़ुरबानी और उसकी जवानी को जाया नहीं होने दूंगा.फ़िल्म का गीत संगीत औसत है जबकि लव स्टोरी फ़िल्म की सबसे बड़ी मांग अच्छा गीत संगीत होता है.फ़िल्म के दूसरे पक्ष ठीक ठाक हैं.कुलमिलाकर यह फ़िल्म पूरी तरह से निराश करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें