लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के जवाहरबाग काण्ड में शहीद हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी की पत्नी को गृह विभाग में विशेष कार्याधिकारी के रुप में नियुक्ति देने का निर्णय किया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जवाहरबाग में उपद्रवियों के हमले में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) के पद पर तैनात मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना को गृह विभाग में विशेष कार्याधिकारी :कल्याण: के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. यह फैसला कल रात कैबिनेट बाई सर्कुलेकशन के माध्यम से किया गया है.
गौरतलब है कि गत दो जून को मथुरा के जवाहरबाग पर अवैध कब्जा करने वाले संगठन ‘आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रान्ति सत्याग्रही’ से सम्बद्ध तीन हजार लोगों को हटाने की कोशिश के दौरान पुलिस अधीक्षक :नगर: मुकुल द्विवेदी और फरह के थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हो गये थे. अखिलेश सरकार दोनों शहीदों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है.