19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने पत्र लिखकर दी झाझा स्टेशन उड़ाने की धमकी

पटना / जमुई : नक्सलियों द्वारा जमुई के झाझा स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गयी है. स्टेशन प्रबंधक को डाक विभाग के माध्यम से भेजे पत्र में नक्सलियों ने 15 दिनों के अंदर झाझा स्टेशन खाली कर जाने को कहा है. नक्सलियों ने कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे डायनामाइट […]

पटना / जमुई : नक्सलियों द्वारा जमुई के झाझा स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गयी है. स्टेशन प्रबंधक को डाक विभाग के माध्यम से भेजे पत्र में नक्सलियों ने 15 दिनों के अंदर झाझा स्टेशन खाली कर जाने को कहा है. नक्सलियों ने कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे डायनामाइट लगाकर झाझा स्टेशन को उड़ा देंगे. रेलवे के अधिकारियों द्वारा खबर किये जाने के बाद जमुई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. साथ ही रेल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

आरपीएफ ने सुरक्षा बढ़ायी

जानकारी के मुताबिक रेल एसपी ने धमकी सामने आने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया है. मामले में जांच के लिये एक टीम को झारखंड भी भेजा गया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहां के डाकघर से इस पत्र को प्रेषित किया गया है. जमुई और झाझा नक्सल प्रभावित इलाका है. हालांकि रेल पुलिस और जिला पुलिस सूत्रों का मानना है कि ऐसी धमकियां पहले भी आती रही हैं, लेकिन इस बार की धमकी को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. स्टेशन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

पहले भी हुआ था स्टेशन पर हमला

गौरतलब हो कि 2008 में झाझा स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर हमला कर नक्सलियों ने सरकारी हथियार लूट लिए थे. इस हमले में कई पुलिस के जवान मारे गये थे. धमकी भरे पत्र आने के बाद पुलिस सतर्क है. जिला पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी एहतियात के तौर पर तेजी से इस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें