7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना लूटकांड में लाइनर सहित चार हिरासत में

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के मालीगली निवासी स्वर्ण व्यवसायी संजय जयसवाल से सोना लूटकांड मामले में पुलिस गरीबस्थान रोड के निखिल कुमार नामक युवक सहित चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अपराधियों के हुलिया के आधार पर गुप्तचरों से उनके सत्यापन का भी प्रयास कर रही है. साथ ही कैश व चेन लूटकांड […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के मालीगली निवासी स्वर्ण व्यवसायी संजय जयसवाल से सोना लूटकांड मामले में पुलिस गरीबस्थान रोड के निखिल कुमार नामक युवक सहित चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अपराधियों के हुलिया के आधार पर गुप्तचरों से उनके सत्यापन का भी प्रयास कर रही है. साथ ही कैश व चेन लूटकांड में पहले से आरोपित अपराधियों पर भी पुलिस की निगाह है.
मंगलवार को गरीबस्थान मालीगली निवासी स्वर्ण व्यवसायी संजय जयसवाल से दस लाख का सोना लूट मामले में नगर थाना पुलिस ने मुहल्ले के आसपास के युवक निखिल कुमार से पूछताछ कर रही है. निखिल पर लाइनर होने का शक है.

घटना के दिन ही वहां जुटे स्थानीय लोग इस घटना में मुहल्ले के ही किसी युवक के लाइनर की भूमिका निभाने की चर्चा थी. पुलिस निखिल सहित चार संदिग्धों से लूटकांड में शामिल अपराधियों के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ कर रही है. हालांकि गुरुवार की देर रात तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस सीतामढ़ी व हाजीपुर में छापेमारी कर रही है.
मंगलवार की रात छाता बाजार के मिर्चा मंडी स्थित अपने दुकान से घर लौट रहें संजय जयसवाल पर गोलीबारी कर दस लाख का सोना लूटनेवाले अपराधी शुभराज होटल के पास पहले से घात लगाये थे. संजय बाइक से अपने घर लौट रहें थे. बाइक पर उनके पिता ललन जयसवाल व छह साल की बेटी भी थी. जैसे ही वे वहां पहुंचे लाइनर ने इशारा दिया और घटना को अंजाम देने के लिए वहां मौजूद अपराधी उनपर टूट पड़े. पहले तो संजय उससे जूझ गये, लेकिन जब अपराधी ने गोलीबारी शुरू कर दी तो वे डर कर पीछे हट गये. अपराधियों के गोलीबारी से उनकी छह वर्षीया पोती व उनके पिता ललन जयसवाल दहशत में आ गये थे. लूटकांड को अंजाम देनेवाले दोनों अपराधी 22 से 24 वर्ष के थे. उसमें से एक हेलमेट पहन मुंह को रुमाल से ढ़के हुए था. वहीं दूसरे का चेहरा खुला हुआ था. खुले चेहरे वाला अपराधी गोरा और लंबा व खड़े नाकवाला था. पुलिस अपराधियों के हुलिया के आधार पर स्केच भी तैयार कर रही है.
स्वर्ण व्यवसायी ने दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी
लूट का शिकार हुए स्वर्ण व्यवसायी इस मामले में गुरुवार की देर रात तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. इसलिए पुलिस ने कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं किया हैं. पुलिस संजय से मिलकर उनके साथ हुए लूटकांड की लिखित शिकायत का अनुरोध भी किया था. लेकिन किसी कारणवश उन्होंने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें