Advertisement
रेलपार इलाके में होगी मानसून पूर्व तैयारियां
अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती कर नालियों की होगी सफाई सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शीघ्र आसनसोल : बोरो तीन नंबर कमेटी के चेयरमैन गुलाम सरवर ने रेलपार अंचल में बरसात के मौसम में होनेवाली विभिन्न समस्याओं से निजात पाने के लिए विशेष व्यवस्था करने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड को देने की […]
अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती कर नालियों की होगी सफाई
सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शीघ्र
आसनसोल : बोरो तीन नंबर कमेटी के चेयरमैन गुलाम सरवर ने रेलपार अंचल में बरसात के मौसम में होनेवाली विभिन्न समस्याओं से निजात पाने के लिए विशेष व्यवस्था करने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड को देने की घोषणा की है.
उन्होंने बताया कि बरसात मे रेलपार के विभिन्न अंचलों में बारिश का पानी भर जाने से नालियां जाम हो जातीं हैं. नालियों की सफाई नहीं होने से उनमें जमा कचड़ा पानी के साथ मिल कर सड़कों और आसपास के घरों में प्रवेश कर जाता है. इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो जाता है.
बोरो तीन नंबर कमेटी कार्यालय में जल्द ही बैठक आयोजित कर इन समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जायेगी. रेलपार के अंचलों में हाइड्रेन, लांग ड्रेन, शॉर्ट ड्रेन आदि है.ं बरसात से पहले इनकी पूरी तरह से सफाई की जायेगी. इसके लिए नगर निगम के अतिरिक्त सफाई कर्मियों को कार्य पर लगाया जायेगा.
इससे पहले इकबाल सेतु की सफाई की गयी थी जिससे वहां के नागरिकों को बरसात में होने वाले जल जमाव और अन्य दिक्कतों से राहत मिली. उन्होंने कहा कि रामकिशुन डंगाल के पास जहांगीरी मोहल्ला ब्रिज के पास जितने भी अवैध निर्माण घर और दुकानें के रुप में हैं, उन्हें हटाने के लिए नोटिस भेजा जायेगा. इसके आस पास की जमीन की नापी कर अवैध निर्माण को खाली कराया जायेगा. इसके लिए निगम के इंजीनियरों की टीम इलाके में जाकर नक्शे के आधार पर मापी करेंगी. उन्होंने कहा कि रेलपार में भूमि के जालसाजों की सक्रियता काफी है. सरकारी जमीन को योजनाबद्ध तरीके से बेचा जा रहा है.
संबंधित कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज भी बनाये जा रहे हैं. बहुसंख्यक कम शिक्षित और पिछड़े लोगों की जमीन की रजिस्ट्री दूसरे लोग कर रहे हैं और उन्हें पता भी नहीं चल रहा है और उनकी जमीन दूसरे हड़प ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement