13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में उड़ी बिजली, शहरवासी परेशान

परेशानी. जीरोमाइल में आपूर्ति लाइन पर गिरा पेड़, पोल क्षतिग्रस्त गुरुवार को दिन में दो बार आंधी आयी और दोनों बार शहर की बिजली ले उड़ी. कमजोर आपूर्ति लाइन से उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा. आंधी से आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू घंटों ब्रेक डाउन रहा, तो वारसलीगंज रोड सहित अन्य कई जगहों पर तार […]

परेशानी. जीरोमाइल में आपूर्ति लाइन पर गिरा पेड़, पोल क्षतिग्रस्त

गुरुवार को दिन में दो बार आंधी आयी और दोनों बार शहर की बिजली ले उड़ी. कमजोर आपूर्ति लाइन से उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा. आंधी से आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू घंटों ब्रेक डाउन रहा, तो वारसलीगंज रोड सहित अन्य कई जगहों पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप रही.
सबौर और अलीगंज के बीच हाइटेंशन लाइन भागलपुर-टू ब्रेक डाउन
मायागंज फीडर के कारण पूर्वी शहर की बिजली रही बाधित
भागलपुर : गुरुवार को दिन में आंधी की वजह से जीरोमाइल में एसबीआइ एटीएम के सामने िवद्युत आपूर्ति लाइन पर पेड़ गिरने से पोल क्षतिग्रस्त हो गया और इलाका अंधेरे में डूबा रहा. मायागंज फीडर में आये फॉल्ट से बरारी, सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र की बिजली घंटों ठप रही, जिससे पूर्वी शहर के लोगों को परेशानी हुई. शहर को 14 घंटे भी बिजली नहीं मिल सकी. इस दौरान सबौर ग्रिड को 80 मेगावाट तक बिजली मिलती रही और आपूर्ति 55 मेगावाट तक हो सकी. बिजली-पानी को लेकर पूरे शहर में त्राहिमाम मची रही.
फ्रेंचाइजी कंपनी जर्जर इंफ्रास्ट्रकचर के दुरुस्तीकरण की दिशा में ठोस पहल नहीं कर रही है. कंपनी की कार्य प्रणाली और गहरायी बिजली संकट से लोग गोलबंद होने लगे हैं. लोगों को गुस्सा कभी भी फूट सकता है.
पोल क्षतिग्रस्त, पूरी रात अंधेरे में डूबा इलाका : जीरोमाइन में पोल क्षतिग्रस्त होने से पूरी रात आसपास इलाके में बिजली नहीं रही. क्षतिग्रस्त पोल को दुरुस्त करने की दिशा में उठाया गया कदम आधी रात तक सार्थक साबित नहीं हो सका. बिजली नहीं मिलने से लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत पानी को लेकर हुई.
मायागंज फीडर के कारण पूर्वी शहर की बिजली ठप : शाम में आंधी के कारण मायागंज फीडर में फॉल्ट आ गया. इससे पूर्वी शहर की बिजली देर रात तक ठप रही. मायागंज फीडर को सबौर ग्रिड से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी. 33 केवीए लाइन ट्रिप हो रही थी. बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर रहने से पूर्वी शहर की बिजली देर रात तक ठप रही.
बॉक्स मैटर
सबौर ग्रिड : सीटी में आयी खराबी : आंधी से अचानक फीडर में आये फॉल्ट से सबौर ग्रिड के सीटी (करंट ट्रांसफॉर्मर) में खराबी आ गयी. सीटी ने धुआं दे दिया. हालांकि ट्रांसमिशन के इंजीनियर ने तुरंत इसे मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गयी. फ्रेंचाइजी कंपनी आपूर्ति गड़बड़ी का कारण सबौर ग्रिड को जिम्मेदार ठहराया. ट्रांसमिशन के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर चितरंजन राय ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी अपनी लाइन दुरुस्त नहीं रख पाती है और ग्रिड को जिम्मेदार ठहराती है. भागलपुर-टू का सबौर ग्रिड के बाहर जंफर कटने से ब्रेक डाउन हुआ था.
दक्षिणी शहर : तीन घंटे ब्रेक डाउन के बाद भी नहीं सुधरी आपूर्ति
सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली हाइटेंशन आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक तीन घंटे तक ब्रेक डाउन रह गया. इसके बाद भी आपूर्ति नहीं सुधरी. दक्षिणी शहर में बिजली को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बनी रही. आपूर्ति बहाल के होने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक हर 10 मिनट पर बिजली कटती रही थी. मिरजानहाट, विक्रमशिला, हबीबपुर, कजरैली, पटलबाबू व आकाशवाणी फीडर सहित मोजाहिदपुर पावर हाउस की बिजली पूरी तरह से ठप रहने से उपभोक्ताओं को बिजली-पानी संकट का सामना करना पड़ा. शाम में दोबारा आयी आंधी से वारसलीगंज रोड में एलटी तार टूट कर गिर गया, इससे सौ घर रात 11 बजे तक अंधेरे में डूबे रहे.
गुरुवार को दिन में दो बार आंधी आयी और दोनों बार शहर की बिजली ले उड़ी. कमजोर आपूर्ति लाइन से उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा. आंधी से आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू घंटों ब्रेक डाउन रहा, तो वारसलीगंज रोड सहित अन्य कई जगहों पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें