Advertisement
अब हर महीने की नौ तारीख को गर्भवती की मुफ्त जांच
सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में अब महीने का एक दिन गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज के नाम रहेगा. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मां बननेवाली महिलाओं को मिलनेवाली इस सुविधा का गुरुवार को सदर अस्पताल में सीएस डाॅ केवीपी सिंह ने शुभारंभ किया. […]
सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ
भभुआ (सदर) : सदर अस्पताल में अब महीने का एक दिन गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज के नाम रहेगा. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मां बननेवाली महिलाओं को मिलनेवाली इस सुविधा का गुरुवार को सदर अस्पताल में सीएस डाॅ केवीपी सिंह ने शुभारंभ किया.
केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिया है. प्रत्येक महीने की नौ तारीख को लगनेवाले इस विशेष जांच व इलाज कैंप में सुरक्षित मातृत्व और इससे जुड़े तथ्यों से गर्भवती महिलाओं को अवगत कराते हुए महिला चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच कराते हुए मुफ्त में इलाज किया जायेगा. गुरुवार से सदर अस्पताल में शुरू इस अभियान में अस्पताल आयी गर्भवती महिलाओं की जांच कराते हुए महिला चिकित्सक ने उनका इलाज किया गया.
इस मौके पर सीएस डॉ सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शुरू किया जा रहा है. इसके तहत महीने के प्रत्येक नौ तारीख को या नौ तारीख को अवकाश होने पर अगले दिन चलाया जाना है.
इसमें जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को सेकेंड व थर्ड ट्राइमेस्टर को सदर अस्पताल में आ कर मौजूद एएनएम व आशा से जांच कराया जायेगा. इसके अलावे एएनसी में जांचोंपरांत प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का काउंसलिंग की भी सुविधा उपलबध रहेगी. इस अभियान के दौरान रैकिंग तय की जायेगी. इस अभियान में इलाज कराने आयी महिलाओं का प्रतिवेदन संधारित करते हुए इसका मासिक प्रतिवेदन भी अधिकारियों को भेजा जाना है.
कैसे उपलब्ध होगी इलाज की सुविधा
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक महीने की नौ तारीख को यह सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी, जिसमें सर्वप्रथम अस्पताल आयी गर्भवती महिला मरीज का पंजीकरण किया जायेगा. इसके पश्चात प्रसव पूर्व की सभी जांच करायी जायेगा. इसके बाद अस्पताल में कार्यरत एएनएम व स्टाफ नर्स के पास जा कर जांच प्रतिवेदन दिखलाना है, उसके बाद मरीज अपना गर्भस्थ समय की जानकारी देते हुए उनसे अंदरूनी जांच करायेंगी. उसके बाद सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डाॅ किरण सिंह, डाॅ अनिता सिंह व डाॅ रचना के पास मुख्य जांच के लिए अपने सभी कागजातों के साथ उपलब्ध होंगी.
इस अभियान में आनेवाली महिलाओं को अस्पताल प्रबंधन द्वारा एमसीपी कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे दिखा कर वह प्रत्येक महीने की नौ तारीख को अपना इलाज करा सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement