डीसी ने रात में की आपात बैठक, जामाडोबा का पानी देने का निर्देश
Advertisement
जामाडोबा का शहर से जोड़ा गया कनेक्शन
डीसी ने रात में की आपात बैठक, जामाडोबा का पानी देने का निर्देश धनबाद : मैथन से जलापूर्ति सामान्य होने की उम्मीद कम है. गुरुवार को शहर के 18 में से केवल पांच जलमीनार से ही आपूर्ति हुई. शहरवासी परेशान हैं. डीवीसी के अधिकारी कहते हैं कि मैथन में पानी की कमी नहीं है, लेकिन […]
धनबाद : मैथन से जलापूर्ति सामान्य होने की उम्मीद कम है. गुरुवार को शहर के 18 में से केवल पांच जलमीनार से ही आपूर्ति हुई. शहरवासी परेशान हैं. डीवीसी के अधिकारी कहते हैं कि मैथन में पानी की कमी नहीं है, लेकिन आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं है. इंटेकवेल तक पानी पहुंचने में बाधा है. चैनल बनाने का काम धीमी गति से हो रहा है. इस बीच जल संकट को ले कर उपायुक्त केएन झा ने गुरुवार देर रात आपात बैठक की. बैठक में नगर निगम,
माडा के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता मौजूद थे. मैथन में चैनल बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए पॉकलेन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जामाडोबा से धनसार तक आयी पाइपलाइन से भी शहर में जलापूर्ति शुरू कराने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इस पाइप लाइन से पानी आने के कारण बैंक मोड़, गांधी रोड, मटकुरिया, धोबाटांड़ के लोगों को पानी मिलने लगेगा. हालांकि बाकी क्षेत्रों को मैथन के पानी का ही इंतजार करना होगा.डीसी के आदेश के बाद रात को माडा की पाइप लाइन को शहर से जोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement