22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर नौ तारीख को लगेगा मातृत्व सुरक्षा कैंप

गार्डिनर रोड अस्पताल से शुरू हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम योजना का लाभ क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. इस अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए कैंप लगाया जायेगा, जहां प्रसव संबंधित सभी प्रकार की जांच होगी. जरूरत पड़ने पर बड़े […]

गार्डिनर रोड अस्पताल से शुरू हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम योजना का लाभ क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. इस अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए कैंप लगाया जायेगा, जहां प्रसव संबंधित सभी प्रकार की जांच होगी.
जरूरत पड़ने पर बड़े अस्पतालों में रेफर भी किया जायेगा. अगर माह की नौ तारीख को अवकाश रहेगा, तो कैंप अगले दिन लगेगायह कहना है सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह का. गुरुवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में कैंप लगेगा, जहां गर्भवती का फ्री में इलाज किया जायेगा.
मौके पर रीजनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ केके मिश्रा, गार्डिनर अस्पताल के प्रभारी डॉ मनोज सिन्हा समेत अनेक लोग मौजूद थे.
कैंप में यह होगी जांच
हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, हीमोफीलिया, एचआइवी, यूरिन टेस्ट समेत नजदीकी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड व सोनोग्राफी भी करायी जायेगी. यदि महिलाओं में हीमोग्लोबिन लेवल कम पाया गया तो आयरन व फोलिक एसिड की दवा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें