चास : प्रभु को जानकर ही भक्ति संभव है. इसलिए प्रभु को जानने के लिए लोगों को गुरु की शरण में जाना होगा. ऐसे भी गुरु के ज्ञान के बिना जिंदगी अधूरी है. यह कहना है संत निरंकारी मंडल के केंद्रीय प्रचारक जीके द्विवेदी का. वह गुरुवार को चास प्रभात कॉलोनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित सत्संग में बोल रहे थे. कहा : जीवन को सफल बनाने के लिए परमात्मा का ज्ञान जरूरी है. इससे समाज व जीवन को शांति मिलती है.
बाबा हरदेव सिंह जी महाराज अपने जीवन के अंतिम पल तक पूरे विश्व में घूमकर शांति स्थापित करने में लगे रहे. मौके पर जिला संयोजक उमाशंकर प्रसाद, नारायण, अनंत सिन्हा, पंचु महतो, जगन बाउरी आदि मौजूद थे.