अधीक्षक के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज
Advertisement
बालिका गृह की खिड़की तोड़ भागी लड़की
अधीक्षक के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज सहरसा सिटी : शहर के सिमराहा में संचालित बालिका गृह की खिड़की तोड़ कर एक नाबालिग लड़की बीते छह जून के अहले सुबह फरार हो गयी. गृह की अधीक्षक मीना कुमारी के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है. […]
सहरसा सिटी : शहर के सिमराहा में संचालित बालिका गृह की खिड़की तोड़ कर एक नाबालिग लड़की बीते छह जून के अहले सुबह फरार हो गयी. गृह की अधीक्षक मीना कुमारी के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.
लड़कों ने आकर दी थी धमकी
लड़की के फरार होने की सूचना मिलते ही गृह की व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगना शुरू हो गया है. दिये आवेदन में अधीक्षक ने कहा कि गृह में रह रहे बच्चों को पूर्व से ही मोहल्ला के कुछ लड़कों द्वारा खिड़की की तरफ से इशारा व परेशान किया जाता रहा है. 5 जून को भी अमित नाम के लड़के द्वारा बच्ची को इशारा कर भागने के लिये प्रेरित किया गया.
सूचना मिलने पर लड़के को काफी समझाया-बुझाया गया. इसके बाद देर शाम 15 से 20 लड़के गेट पर आकर धक्का देने लगे और धमकी दी. इसकी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. तो सदर थाना से पुलिस अधिकारी व जवानों ने आकर मामले की तफ्तीश की थी. 06 जून को साढ़े पांच बजे सुबह में एक बच्ची मौजूद नहीं थी. खोजबीन के दौरान पाया गया कि खिड़की टूटी थी.
बालिका गृह की…
उसके बाद लड़की की बरामदगी का काफी प्रयास किया गया, लेकिन नहीं मिली. घटना में उपद्रव में शामिल लड़कों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.
सुरक्षा के लिए कई बार दिया है आवेदन : इस बाबत गृह की परियोजना प्रबंधक श्वेता झा ने बताया कि गृह की सुरक्षा के लिये कई बार विभागीय अधिकारी को पत्र लिखा गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण परेशानी हो रही है. घटना के दिन तीन गार्ड थे. बाहर से भागने के कारण जानकारी नहीं मिल सकी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी विभाग सहित अन्य को दे दी गयी है.
मालूम हो कि इससे पूर्व रहमान चौक स्थित बाल गृह बालक से दो बार बच्चे फरार हो चुके हैं. पहली बार दो बच्चे फरार हुए थे, वहीं दूसरी बार छह बच्चे खिड़की तोड़ कर फरार हुए थे. अभी भी कई बच्चे की बरामदगी नहीं हो पायी है. हालांकि बालिका गृह का यह पहला मामला है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर बच्ची के बरामदगी व असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement