13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपालन को आजीविका के रूप में अपनायें

कटिहार : जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत गोपी नगर पंचायत के नंदनपुर में 13 दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. नाबार्ड के तत्वावधान में मानव कल्याण द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गाय, बकरी व मुर्गी पालन को लेकर प्रशिक्षित किया गया. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधन […]

कटिहार : जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत गोपी नगर पंचायत के नंदनपुर में 13 दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. नाबार्ड के तत्वावधान में मानव कल्याण द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गाय, बकरी व मुर्गी पालन को लेकर प्रशिक्षित किया गया. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधन अमित कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि पशुपालन को आजीविका के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. पशुपालन से मिलने वाली आय से आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा.

मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी केदारनाथ सिंह ने प्रतिभागियों के बीच समग्र गव्य विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने योजना के लाभ लेने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला. एफएलसीसी एसके झा ने वित्तीय व बैंकिंग सहयोग के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी सलाउद्दीन ने आश्वासन दिया कि प्रशिक्षित एसएचजी की महिलाओं को पशुपालन के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर मानव कल्याण के सचिव के साथ दिलीप यादव, मनोज उरांव, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें