पूर्णिया : केनगर प्रखंड के चूनापुर से दिव्यांग श्याम नारायण साह गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंचे थे, लेकिन दरबार स्थगित होने की सूचना पर निराशा हाथ लगी. इसके बाद उसने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करायी. बताया कि उसके पिता स्व भवानी साह के नाम से 02 कट्ठा बासगित परचा है और 02 कट्ठा केवाला की जमीन उसके मां रेशमी देवी के नाम से है. इस पूरे चार कट्ठा जमीन में तीन भाई हिस्सेदार हैं
. लेकिन दबंगों ने तीन कट्ठा को अपने कब्जा में ले लिया है. बताया कि गत एक माह से वह बीमार चल रहा है. जिसका फायदा उठा कर दबंगों ने छोटे भाई पर दवाब बना कर जमीन का जबर एग्रिमेंट भी कर लिया है. बताया कि इसको लेकर पूर्व में जिलाधिकारी के जनता दरबार में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. श्याम के आवेदन की सुनवाई 21 जून हो होगी.