गोड्डा : गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एएनएसी जांच शिविर लगाया गया. डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नर्स व एएएनएम ने एएनसी जांच के दौरान लगभग 300 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया. परीक्षण के उपरांत आवश्यक सलाह दी गयी. डॉ मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान सभी जांच व अल्ट्रासाउंड की सुविधा गर्भवती माताओं को नि:शुल्क दी गयी है. इस जांच से मातृ व शिशु मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी आयेगी. बताया कि शिविर में सेकेंड एएनसी, थर्ड एएनएसी, फोर्थ एएनसी की जांच की गयी.
हीमोग्लोबिन, एचआइवी, ब्लड ग्रुप, आरएच, भीडीआरएल, सुगर, बीपी आदि जांच की जांच की गयी. मौके पर चिकित्सक जुनैद, नर्स,एनएम व प्रशिक्षु एएनएम जांच में सहयोग करती रही.
ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि के अनुसार हरिदेवी रेफरल अस्पताल में गुरुवार को कैंप लगाकर प्रधानमंत्री मातृ-शिशु अभियान के तहत कुल 134 महिलाओं की एएनसी जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंद्रशेखर आजाद ने जांच के महिलाओं को आवश्यक सलाह दी. अल्ट्रासाउंड आदि की भी व्यवस्था गर्भवती को दी गयी. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि यह जांच मातृ शिशु दर में कमी लाने के लिये की गयी है. इस अवसर पर विनय कुमार सिन्हा व रवींद्र कुमार आदि थे. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि यह जांच सबों के लिये महत्वपूर्ण है. इसको लेकर गर्भवती को विशेष रूप से जागरूक होने की जरूरत है.
पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी में गुरुवार को 113 गर्भवती की एएनसी जांच की गयी. महिला चिकित्सक डॉ जय श्री ने बताया कि महिला का दूसरा, तीसरा एएनसी जांच के अलावा ब्लड सुगर आदि जांच किया गया. इस अवसर पर पंकज कुमार, मंटू कुमार, संजु कुमारी, मंजु कुमारी आदि थे.