13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ासांको हत्याकांड: आरोपी किरायेदार गिरफ्तार

कोलकाता : जोड़ासांको थाना अंतर्गत बलाई दत्ता स्ट्रीट इलाके में लकड़ी व्यापारी खुर्शीद आलम (70) की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम मोहम्मद सज्जाद (20) है. वह खुर्शीद के मकान में किराये पर रह रहा था. वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहनेवाला है. उसके पास से […]

कोलकाता : जोड़ासांको थाना अंतर्गत बलाई दत्ता स्ट्रीट इलाके में लकड़ी व्यापारी खुर्शीद आलम (70) की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम मोहम्मद सज्जाद (20) है. वह खुर्शीद के मकान में किराये पर रह रहा था. वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस ने खुर्शीद आलम का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि रुपये के लालच में आकर हत्या की. हालांकि वह हत्या के आरोप को स्वीकार नहीं कर रहा.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिस घर में खुर्शीद की हत्या हुई, उसी घर के ऊपरी तल्ले में किराये पर रहता था. हत्या के बाद घर की जांच में आशंका जतायी गयी थी कि हत्यारा कोई जान पहचान का हो सकता है, जिसने हत्या के बाद आराम से तकिये के खोल से खून लगा हाथ साफ किया और चलता बना.
पुलिस को आरोपी मोहम्मद सज्जाद के हाथ में जख्म के निशान भी मिले हैं. संदेह है कि हत्या के समय पीड़ित व्यापारी से हाथापाई में ये जख्म लगे होंगे.
उल्लेखनीय हो कि जोड़ासांको इलाके के बलाई दत्ता स्ट्रीट में दो मंजिले मकान के निचले तल्ले में कमरे से खुर्शीद आलम का शव मिला था. उसकी गला रेत कर हत्या की गयी थी.
पूछताछ के दौरान नहीं मिला था सज्जाद
पुलिस ने बताया कि कत्ल के बाद सभी किरायेदारों से पूछताछ हुई थी, लेकिन उस समय सज्जाद नहीं था. बुधवार शाम को सज्जाद एक गाड़ी में सो रहा था, तभी पुलिस वहां पहुंची. उससे पूछताछ शुरू की. पुलिस को उस गाड़ी में पुलिस को खुर्शीद का फोन मिला. इनके बाद सज्जाद को गिरफ्तार करके पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. उससे हत्या के कारण के बारे में पूछा गया, लेकिन वह खुद को निर्दोष बता रहा है. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जायेगी. कत्ल में इस्तेमाल हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगा है. उसे बरामद करने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें