9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर पानी के लिए भटकते रहे यात्री

रेल प्रशासन ने नहीं दिया ध्या समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार को दिनभर बिजली कटे रहने से यात्री काफी परेशान रहे. इस बीच विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर पानी के लिए यात्री त्राहिमाम करते रहे लेकिन किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों की नींद नहीं टूटी. इस बीच यात्रियों में राम प्रवेश राय, विनोद कुमार, महेश कुमार, […]

रेल प्रशासन ने नहीं दिया ध्या

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार को दिनभर बिजली कटे रहने से यात्री काफी परेशान रहे. इस बीच विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर पानी के लिए यात्री त्राहिमाम करते रहे लेकिन किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों की नींद नहीं टूटी. इस बीच यात्रियों में राम प्रवेश राय, विनोद कुमार, महेश कुमार, सीमा कुमारी का कहना था कि बिजली कट जाने के कारण पानी के लिए यात्री चारों ओर भटक रहे . रेल प्रशासन इस दिशा में सूचना के बाद भी कोई पहल नहीं कर सकी. अगर इस दिशा में यहां यात्रियों के साथ यही व्यवहार होता रहा तो इसकी शिकायत डीआरएम से करने के बाद जीएम से की जायेगी.
सोचनीय तो यह है कि आज एक तरफ रेल मंत्रालय जहां बुलेट ट्रेन से लेकर रेलवे हेल्प लाइन के अलावा ट्वीटर के जरिये यात्रियों की शिकायतों को सुनने का दावा कर रहा है वहीं मंडल मुख्यालय के ए-ग्रेड स्टेशन का यह हाल है. बता दें कि पिछले एक महीने से बिजली कटने का मंडल मुख्यालय के आसपास रेलवे कॉलोनी समेत रेलवे स्टेशन के आसपास हाई वोल्टेज ड्रामा चलता आ रहा है.
इसकी शिकायत यात्रियों ने रेल प्रशासन से पूर्व में भी की है.
सूत्रों की माने तो विगत पन्द्रह सालों में बिजली कटने की ऐसी बदतर देखने को नहीं मिली थी.बताया गया यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पानी वेंडिंग मशीन भी लगाया गया लेकिन रेट चार्ट मोटे अक्षरों में नहीं होने के कारण मंहगे दर पर पानी खरीदने की शिकायत मिली है. सबसे बड़ी विडंबना यह है एक तरफ बिजली कटने के कारण प्लेटफॉर्मों पर पानी नहीं मिल पाता है वहीं ट्रेनों के अंदर नकली पानी की बिक्री धड़ल्ले से जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें