11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#DU Admission रजिस्ट्रेशन से पहले हासिल करें पूरी जानकारी, ‘बेस्ट फोर’ में उलझने से बचें

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं. लेकिन काफी छात्र बेस्ट फोर के कैल्कुलेशन, विषयों के चयन और दस्तावेज की जानकारियों सहित तमाम बातों को लेकर कन्फ्यूजन में हैं. जहां तक बेस्ट फोर के कैल्कुलेशन का सवाल है, तो यह काम आवेदकों […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं. लेकिन काफी छात्र बेस्ट फोर के कैल्कुलेशन, विषयों के चयन और दस्तावेज की जानकारियों सहित तमाम बातों को लेकर कन्फ्यूजन में हैं. जहां तक बेस्ट फोर के कैल्कुलेशन का सवाल है, तो यह काम आवेदकों का नहीं, बल्कि कॉलेजों का है.
आवेदन करते समय नॉन-एकेडमिक विषयों को शामिल करने से पहले इस बात को लेकर आश्वस्त हो लें, कि इससे आपके 2.5 प्रतिशत अंक कटेंगे. मेरिट में अपनी संभावना को मजबूत करने के लिए आप अपने पढ़े हुए विषयों को ही आवेदन में शामिल करें. कट-ऑफ आने से पहले आप मेरिट का अनुमान नहीं लगा सकते हैं. आवेदन करते समय आपको अपने सभी विषयों का जिक्र करना चाहिए. साथ यह ध्यान रखें कि आप जितने अधिक कोर्स के लिए आवेदन करेंगे, प्रवेश मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एकेडमिक/ इलेक्टिव विषय-
हिंदी, हिस्ट्री, अरबी, फ्रेंच, जियोग्राफी, जियोलॉजी, जर्मन, हिस्ट्री, होम साइंस, इटैलियन, लीगल स्टडीज, मैथमेटिक्स, म्यूजिक, पर्सियन, फिलॉस्फी, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंगलिश, पंजाबी, बंगाली, पंजाबी, संस्कृत, सोशियोलॉजी, स्पेनिश, स्टेस्टिक्स, उर्दू, जूलॉजी.
-बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी और बिजनेस स्टडीज को एकेडमिक/ इलेक्टिकल विषय माना जायेगा.
-बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म (हिंदी/ इंगलिश) कोर्स के लिए मास मीडिया स्टडीज को एकेडमिक विषय के रूप में शामिल किया जा सकता है.
-बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस कोर्स में प्रवेश के लिए ‘इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेस’ को कंप्यूटर साइंस के समकक्ष माना जायेगा.
-बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और कॉमर्स कोर्स के लिए आवेदक का मैथ्स पढ़ा होना जरूरी है.
-बीकॉम (ऑनर्स)/ बीकॉम में एडमिशन के लिए बिजनेस मैथमेटिक्स को मैथमेटिक्स के लिए समकक्ष माना जायेगा.
एडमिशन काउंसेलिंग
मैंने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया हूं. डीयू के बीए प्रोग्राम में आवेदन करना चाहता हूं, मेरे इकोनॉमिक्स में 33 अंक है, क्या मुझे इस अंक को शामिल करना चाहिए? क्या फिजिकल एजुकेशन के अंक शामिल किये जा सकते हैं? -अमन आर्या
स्ट्रीम बदलने पर आपको 2.5 प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा. दूसरी बात आपको बेस्ट फोर के लिए सबसे अधिक अंकों वाले विषयों को शामिल करना चाहिए, ताकि मेरिट में आने की संभावना बन सके.
मैंने बिहार बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास की है. डीयू के जियोग्राफी कोर्स में आवेदन करना चाहता हूं. क्या मैं इस कोर्स के लिए पात्र हूं.? मेरे चार विषयों में 71 प्रतिशत बैठते हैं. – सौरव कुमार
आप जियोग्राफी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्ट्रीम बदलने के कारण 2.5 प्रतिशत अंकों का नुकसान होगा.
मैंने आइएससी बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम 12वीं पास की है. क्या मैं डीयू के बीकॉम ऑनर्स और बीए (ऑनर्स) के लिए आवेदन कर सकता हूं? -आशीष
इन दोनों ही पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए आपका 12वीं में मैथ्स पढ़ा होना अनिवार्य है. अत: आवेदन से पहले यह तय कर लें और फिर आवेदन करें.
मैं बीकॉम कोर्स में आवेदन करना चाहती हूं. बेस्ट फोर के लिए क्या मैं इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेस को शामिल कर सकती हूं? मैं किसी भी प्रकार की अंकों की कटौती नहीं चाहता हूं. – अदीबा खान
बेस्ट फोर के लिए आपको एक भाषा और तीन एकेडमिक विषयों का चयन करना होगा. जिस विषय का चयन आप कोर्स के लिए कर रहे हैं, यदि उस विषय की आपने पढ़ाई नहीं की है, तो आपके 2.5 प्रतिशत अंक कम कर दिये जायेंगे. इन्फॉरमेशन प्रैक्टिसेस को केवल बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस में आवेदन के लिए कंप्यूटर साइंस के बराबर माना जायेगा.
मैंने बिना मैथ्स के 12वीं पास की है. क्या मैं इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) के लिए आवेदन कर सकता हूं? -सूरज
यदि आपके पास 12वीं मैथ्स नहीं है, तो आप बीकॉम (ऑनर्स) और इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, हालांकि, आप बीकॉम कोर्स के लिए पात्र हैं.
मेरे पास 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट नहीं है. यदि अंतिम तिथि से पहले मार्कशीट नहीं मिल पाती है, तो फिर मुझे क्या करना होगा? -अंकित कुमार
आप अंतिम तिथि का इंतजार मत कीजिए, बोर्ड की वेबसाइट से मार्कशीट डाउनलोड कर उसे स्व सत्यापित कीजिए और इसे आवेदन के समय अपलोड कर दीजिए. लेकिन एडमिशन के समय आपको ओरिजिनल मार्कशीट ही लेकर जाना होगा.
क्या मैं बीएससी (ऑनर्स) बॉटनी कोर्स में फिजिकल एजुकेशन कोर्स को शामिल कर सकती हूं? -वर्तिका
बीएससी (ऑनर्स) कोर्स में आवेदन के लिए आपको तीन साइंस विषयों को अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा. इन साइंस विषयों के आधार पर मेरिट बनेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा फीस में क्या किसी प्रकार की कोई छूट दी जाती है? इसे पाने के लिए आवेदन करते क्या करना होगा? – रामेश्वर
डीयू के कई कॉलेजों अलग-अलग मानकों के आधार पर कुछ छात्रों को फीस में छूट देते हैं. इसके लिए अभी कुछ करने की जरूरत नहीं है. एडमिशन मिलने के बाद आप संबंधित कॉलेज से फीस में छूट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें